Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महाकुंभ पहुंचे मशहूर फिल्म डायरेक्टर कबीर खान, कहा- हिंदू-मुसलमान जैसा कुछ नहीं... ये एक अद्भुत अनुभव

महाकुंभ पहुंचे मशहूर फिल्म डायरेक्टर कबीर खान, कहा- हिंदू-मुसलमान जैसा कुछ नहीं... ये एक अद्भुत अनुभव
X

महाकुंभनगर। सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक कबीर खान मंगलवार को महाकुंभ मेला पहुंचे। उन्होंने इसे अपने जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। कबीर खान ने समाचार एजेंसी से अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, ' मैं बहुत उत्साहित हूं। यह आयोजन 12 वर्षों में एक बार होता है और मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यहां आने का अवसर मिला। मैं यहां पवित्र स्नान भी करूंगा।'

कबीर खान ने महाकुंभ को धर्म और संप्रदाय से परे भारतीय सभ्यता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, ' यह हिंदू-मुस्लिम का मामला नहीं है, बल्कि यह हमारी उत्पत्ति, हमारी सभ्यता और हमारे देश की पहचान का हिस्सा है। इसमें कोई हिंदू या मुसलमान नहीं है, अगर आप स्वयं को भारतीय मानते हैं, तो आपको इस आयोजन से जुड़ाव महसूस होना चाहिए।'


Next Story
Share it