स्वीडन में सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या, जलाया था इराकी कुरान
![स्वीडन में सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या, जलाया था इराकी कुरान स्वीडन में सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या, जलाया था इराकी कुरान](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/30/532069-e3638578-cf52-47e8-b73a-d113e4ed4567.webp)
इराकी कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की स्वीडन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सलवान मोमिका को सोडरटाल्जे के होव्सजो में गोली मारी गई. गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद स्वीडिश अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर सलवान की हत्या का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है क्योंकि कहा जाता है कि गोलीबारी से कुछ देर पहले वह लाइव-स्ट्रीम पर आया था. वहां की पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मरने वाला शख्स सलवान मोमिका (38) ही है.
इराकी कुरान जलाने को लेकर मोमिका को लगाजार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. साल 2023 में ईद-उल-अजहा (बकरीद) से ठीक पहले उसने स्वीडन में इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान को जलाया था. इसके लिए उसने इजाजत भी मांगी थी और पुलिस ने इसकी इजाजत भी दे दी. इसके बाद उसने कुरान जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था.
कौन था इराकी कुरान जलाने वाला सलवान ?
इराक के रहने वाले सलवान मोमिका इस्लामिक विचारों और मान्यताओं के आलोचक हैं. मोमिका का कहना था कि वह स्वीडन के नाटो में शामिल होने के विरोधी नहीं है बल्कि इस्लाम का विरोध करने के लिए कुरान जलाना चाहते थे. कुरान जलाने से पहले उसने कहा था, स्वीडन जागो. ये लोकतंत्र है. मोमिका के कुरान जलाने के बाद कई मुस्लिम देशों ने इसकी कड़ी निंदा की थी.
हालांकि, बाद उसने स्वीडन छोड़कर नॉर्वे में शरण देने की प्लानिंग की थी. दरअसल, स्वीडन की सरकार ने उसकी रेसिडेंसी परमिट को रद्द कर दिया था. मोमिका स्वीडन एक इराकी शरणार्थी थे. स्वीडन छोड़ने की बात पर मोमिका ने कहा था कि स्वीडन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की सुरक्षा एक बड़ा झूठ है.