वाराणसी : रोपवे का ट्रायल रन शुरू, साजन के पास ट्राली देखने के लिए लगी भीड़
![वाराणसी : रोपवे का ट्रायल रन शुरू, साजन के पास ट्राली देखने के लिए लगी भीड़ वाराणसी : रोपवे का ट्रायल रन शुरू, साजन के पास ट्राली देखने के लिए लगी भीड़](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/30/532073-9a4d209c-4121-4db0-9df4-d24b782f8b50.webp)
देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का ट्रायल रन शुरू हो गया है। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। साजन के पास रोपवे की ट्राली की आवाजाही को देखने के लिए लोग इकट्ठा हो रहे हैं। हालांकि पहले चरण के काम को पूरा होने में अभी पहले की तय समय सीमा से आठ महीने अधिक का समय लगेगा। पहले निर्माण को मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य था जिसे बढ़ा कर नवंबर 2024 किया गया था। फरवरी में होने वाले ट्रायल रन की टेस्टिंग की जा रही है।
रोपवे के लिए पहले चरण में तीन स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें पहला कैंट स्टेशन परिसर, दूसरा काशी विद्यापीठ और तीसरे का निर्माण रथयात्रा स्थित थियोसोफिकल सोसाइटी परिसर में निर्माण हो रहा है। स्टेशन और टावरों के निर्माण में 1200 से अधिक मजूदर काम कर रहे हैं। दिन-रात काम कराया जा रहा है।
भारत माता मंदिर परिसर में काम तेजी से कराया जा रहा है। यहां पहला फ्लोर कोर्स पूरा हो गया है। इसके अलावा ऊपर के निर्माण कराए जा रहे हैं। पाइल कैपिंग का काम पूरा हो चुका है। रथयात्रा स्टेशन पर भी पाइलिंग और पहले फ्लोर कोर्स का काम पूरा हो चुका है। कार्यदायी संस्था के अभियंताओं के मुताबिक विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन में पहले चरण का 60 फीसदी काम मार्च तक पूरा हो जाएगा।