सपा सांसद डिंपल यादव का बालयोगी महंत रामदास ने स्वागत कर दिया आशीर्वाद
![सपा सांसद डिंपल यादव का बालयोगी महंत रामदास ने स्वागत कर दिया आशीर्वाद सपा सांसद डिंपल यादव का बालयोगी महंत रामदास ने स्वागत कर दिया आशीर्वाद](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/30/532080-a24f820d-e46b-4469-b10e-7b311aa11102.webp)
अयोध्या। जिला में आज ऐतिहासिक भीड़ डिंपल यादव का जबरदस्त रोड शो हुआ। इसरोड शो में मौजूद भीड़ के बाद मिल्कीपुर विधानसभा का बदला सियासी रुख। सपा चली जीत की ओर,मिल्कीपुर उपचुनाव पर दिखा आज डिंपल यादव का सियासी हनक और ग्लैमर। सपा सांसद डिंपल यादव के अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने पर अयोध्या करतारिया मंदिर के बालयोगी महंत रामदास जी ने अंगवस्त्र देकर स्मृति चिन्ह देखकर उनका स्वागत सम्मान कर जीत का आशीर्वाद दिया। बालयोगी महंत रामदास जी महाराज ने कहा कि डिंपल के रोड शो से सपा की जीत पक्की हो गई है,भारी मतों से यहां से सपा प्रत्याशी अजीत कुमार की जीत होगी। तो वहीं दूसरी ओर सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडे सपा प्रत्याशी अजीत कुमार, सांसद अवधेश प्रसाद आदि ने भी डिम्पल यादव स्वागत सम्मान किया। इस रोड शो के दौरान जगह-जगह रुक कर डिंपल ने अजीत प्रसाद के लिए मांगे वोट। एक मंदिर में पूजा भी की।
विपक्ष की तमाम तैयारियां को धुआ धुआ कर गई सपा सांसद डिंपल यादव। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी लगाएंगे जबरदस्त जोर।
सत्ता पक्ष के महीनो की मेहनत पर कहीं पानी ना फेर दे सपा की सियासी घेराबंदी। अयोध्या भर के सपाइयों ने मिल्कीपुर में डाला डेरा, लगे प्रचार में। डिंपल यादव के कार्यक्रम के चलते फीका पड़ गया डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कार्यक्रम। सियासी दुर्ग भेदने के बहुत माहिर खिलाड़ी रहे हैं मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद। मिल्कीपुर से लेकर कुमारगंज तक रोड शो में हजारों की संख्या में सपा नेता मतदाता शामिल रहे और सभी ने अजीत कुमार को जिताने का संकल्प लिया। मिल्कीपुर विधानसभा प्रत्याशी अजीत कुमार पासी और सांसद अवधेश प्रसाद ने कार्यक्रम में आए सभी का स्वागत सम्मान कर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस रोड शो में जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पवन पांडे, प्रत्याशी अजीत प्रसाद, जयशंकर पांडे आदि लोग मौजूद रहे।