Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > वाराणसी में मानमंदिर घाट के सामने गंगा में टकराईं दो नाव, मची- अफरा तफरी; सभी यात्री सुरक्षित
वाराणसी में मानमंदिर घाट के सामने गंगा में टकराईं दो नाव, मची- अफरा तफरी; सभी यात्री सुरक्षित
BY Janta31 Jan 2025 7:00 AM GMT
![वाराणसी में मानमंदिर घाट के सामने गंगा में टकराईं दो नाव, मची- अफरा तफरी; सभी यात्री सुरक्षित वाराणसी में मानमंदिर घाट के सामने गंगा में टकराईं दो नाव, मची- अफरा तफरी; सभी यात्री सुरक्षित](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/31/532089-ddc54580-09f8-4d94-8cd7-b75bf5f396f8.webp)
X
Janta31 Jan 2025 7:00 AM GMT
दशाश्वमेध घाट के पास स्थित मानमंदिर घाट के सामने शुक्रवार को एक बड़ी नाव से छोटी नाव की टक्कर हो गई। जिससे छोटी नाव झुक गई और उसमें पानी भरने लगा। बड़ी नाव वाले ने तत्काल छोटी नाव वाले सवारियों को शिफ्ट कर लिया। नाव में 12 यात्री थे। सभी लाइफ जैकेट पहने थे। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
उधर, नाव पलटने की सूचना पर जल पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। नाव में सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
Next Story