पीडीए ही बनेगा जीत का मंत्र- विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान
![पीडीए ही बनेगा जीत का मंत्र- विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान पीडीए ही बनेगा जीत का मंत्र- विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/31/532098-87f11ac4-a94d-4925-b483-62f4a3ce1b64-1.webp)
बिलारी। शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम मिलक नगलिया जट में पीडीए की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीडीए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए का मंत्र दिया है जो जीत का आधार बनने जा रहा है। इस दौरान विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने लोगों से पीडीए को एकजुट करने का आह्वान किया। कहा कि 2027 में पीडीए के एकजुट होने से ही सपा की सरकार बनेगी , कहा कि पीडीए की ताकत ने ही 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में सर्वाधिक 37 सीटों पर जीतकर देश की नंबर तीन की पार्टी बनने पर एहसास करा दिया कि 2027 में पीडीए की सरकार बनने जा रही है। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने आगे कहा कि पीडीए समाज को आपस में बांटने का प्रयास भाजपा सरकार लगातार कर रही है। कहा कि पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों तथा पीड़ित व्यक्तियों तक बाबा साहेब के विचारों को पहचाने, एकजुट करने तथा उनके अधिकारों से अवगत कराना आवश्यक है। बैठक में सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई, जातीय जनगणना तथा स्थानीय मुद्दा पर चर्चा की गई। बैठक के अंत में पीडीए समाज को अधिकार तथा भागीदारी दिलाने का संकल्प दिलाया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ यादव, रामबाबू यादव, अमित, मनोज मौर्य, फिरासत, रविन्द्र मौर्य, हरपाल मौर्य, रामेश्वर, हरपाल यादव, सोमपाल यादव, चिराग अग्रवाल, उसमान इदरीसी, अमित चौधरी आदि समेत बड़ी संख्या में पीडीए परिवार के लोग मौजूद रहे। वारिस पाशा