Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सैफई। बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, सरकारी गाड़ियां तोड़ीं; मारपीट कर मोबाइल छीने

सैफई। बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, सरकारी गाड़ियां तोड़ीं; मारपीट कर मोबाइल छीने
X

सैफई। क्षेत्र के गांव बिहारी भटपुरा में बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। शनिवार को जब अवर अभियंता और कर्मचारियों की टीम एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार-प्रसार और राजस्व वसूली के लिए ग्राम बिहारी भटपुरा पहुंची, तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ अभद्रता व मारपीट की।

टीम ने जब एक घर में अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल होते देखा और कार्रवाई करनी चाही, तो गाली-गलौज शुरू हो गई। आरोपितों ने सरकारी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, मोबाइल छीन लिए और टीम को दौड़ा लिया। हालात बिगड़ते देख बिजली विभाग के अधिकारी किसी तरह बचकर थाने पहुंचे और सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

कटिया लगाकर इस्तेमाल की जा रही थी बिजली

अवर अभियंता विजय शंकर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वे अवर अभियंता राजेश प्रसाद और अवर अभियंता श्रीरामचंद्र के साथ बकाया वसूली और एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार करने के लिए ग्राम बिहारी भटपुरा पहुंचे थे। चेकिंग के दौरान जब टीम रणवीर सिंह यादव के घर पहुंची, तो वहां बिना किसी स्वीकृत विद्युत संयोजन के कटिया के जरिए अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल की जा रही थी। टीम ने जब इस पर आपत्ति जताई और कार्रवाई करने की बात कही तो रणवीर सिंह यादव और उनके परिवार के लोग उग्र हो गए।


आरोपियों ने न केवल गाली-गलौज और धमकी दी, बल्कि देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और हमले की नौबत आ गई। हमलावरों ने सरकारी गाड़ियों (बोलेरो और इनोवा) पर लाठी-डंडों से हमला कर शीशे तोड़ दिए। टीम के अधिकारियों के मोबाइल छीन लिए गए और उन्हें धक्का-मुक्की व मारपीट का शिकार होना पड़ा। घटना के बाद विद्युत विभाग की टीम किसी तरह वहां से बचकर सीधे थाने पहुंची और पूरी घटना की तहरीर दी।

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश

प्रभारी निरीक्षक आरके शर्मा ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालना, मारपीट करना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। विद्युत विभाग की शिकायत पर रणवीर सिंह यादव के पुत्र शीलू उर्फ शैलेंद्र, दिनेश फौजी के पुत्र लविश यादव, अरुण कुमार के पुत्र अंकित यादव और जयप्रकाश यादव के बेटे सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Next Story
Share it