Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में खुलेआम अपराध: दबंगों ने युवक को रॉड से ताबड़तोड़ वार कर किया अधमरा, नहर में फेंका..

चंदौली में खुलेआम अपराध: दबंगों ने युवक को रॉड से ताबड़तोड़ वार कर किया अधमरा, नहर में फेंका..
X


खौफनाक अपराध का सीसीटीवी आया सामने, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस...

ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली/कंदवा: खबर जनपद चंदौली से है जहां अपराधियों के लिए काल बने योगी सरकार की चुस्त कानून व्यवस्था के खेवनहार खाकी को सरेराह दबंगों ने चुनौती दी है। बता दें कि जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में 28 जनवरी की देर शाम हौसबुलंद बदमाशों का खौफनाक अपराध इस कदर बरपा कि जिसने भी दृश्य देखा रूह कांप कर रह गई। जलालपुर गांव निवासी विवेक सिंह को वर्चस्व की लड़ाई में विरोधियों ने इस कदर रॉड से हमला किया कि जब तब वह अधमरा नहीं हो गया उसे ताबड़तोड़ पीटते रहे। अधमरे अवस्था में ही उसे नहर फेंक भी दिया। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और मामले का वीडियो जब वायरल होते हुए सामने आया तो पुलिस के कान खड़े हो गए। फिलहाल एसपी चंदौली के निर्देश पर कंदवा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है,हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर बने हैं।

जानकारी के अनुसार जलालपुर निवासी विवेक सिंह गांव स्थित बोरिंग मशीन पर काम कर घर के लिए बाइक से निकल रहे थे। इसी दौरान एक लग्जरी चार पहिया वाहन में सवार आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे लोगों ने रास्ता रोक बिना किसी पूछताछ के विवेक के ऊपर रॉड से हमला बोल दिया। हमलावर युवक पर तब तक ताबड़तोड़ वार करते रहे जब तक कि युवक जमीन पर गिरकर चीखने और चिल्लाने नहीं लगा, अधमरी अवस्था में युवक को उठाकर नहर में फेंक रफूचक्कर हो गए। हालांकि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर सजग हुई पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमार अभियान में जुटी है।

बता दें कि घटना के बाद परिजनों ने जब एसपी आदित्य लांगहे के समक्ष फरियाद किया तो थाना कंदवा ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी। परिजनों ने गांव के ही अभिषेक सिंह और 5 - 6 अज्ञात लोगों को आरोपी बताते हुए कार्रवाई की मांग कि है। हालांकि आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी कंदवा दयाराम गौतम ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Next Story
Share it