'आप दा' के नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं : दिल्ली की रैली में पीएम मोदी
![आप दा के नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं : दिल्ली की रैली में पीएम मोदी आप दा के नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं : दिल्ली की रैली में पीएम मोदी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/02/532178-46a088dc-901a-4d99-b32d-0b5cae5be550.webp)
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आरके पुरम पहुंचे. यहां पर जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'आप दा' के नेता अब पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप दा ने दिल्ली के 11 साल बर्बाद किए हैं और वो दिल्लीवासियों से झूठा वादा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, "साथियों मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए चार स्तंभों को मजबूत करने की गारंटी दी थी - गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति. कल जो बजट आया है वो मोदी की ऐसी ही गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है. साथियों बीते सालों में हमने देश के गरीब को मुफ्त इलाज, मुफ्त अनाज और पक्का घर ऐसी अनेक सुविधाएं दी है. अब इस साल के बजट के बारे में आपने कल टीवी पर देखा होगा आज सारे के अखबार तो भरे पड़े हैं. उसका कारण है कल का बजट जनता जनार्दन का बजट है."
बजट के बारे में पीएम मोदी ने की बात
पीएम मोदी ने बजट 2025 के बारे में बात करते हुए कहा, "यह जनता जनार्दन की आकाक्षाओं का बजट है. आप भी जानते हैं 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यव्सथा 10वें नंबर से 5वें नबर तक पहुंच चुकी है. यानी देश की आर्थित शक्ति बढ़ रही है. अर्थव्यवस्था बढ़ रही है. पहले का सिस्टम रहता तो देश की ये कमाई घोटाले में चली जाती. आपके पसीने की कमाई कुछ लोगों ने हड़प कर ली होती. लेकिन बीजेपी की ईमानदार सरकरा देशवासियों का एक एक पैसा देश वासियों की भलाई के लिए चाहे वो गरीब हो मिडिल क्लास के लिए हों हमने उनके कल्याण के लिए लगा रखा है".
रोड, रेल, एयरपोर्ट, बिजली आदि पर खर्च कर रही है सरकार
उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार आज देश का पैसा रोड, रेल, एयरपोर्ट, पानी, बिजली, इंटरनेट, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, बड़े कारखाने ये सब बनाने में खर्च कर रही है. इस बजट के लागू होने के बाद कपड़े, जूते, टीवी, मोबाइल फोन, ऐसी अनेक चीजों की मैन्यूफेक्चरिंग भी सस्ती होगी. इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और इनकी कीमत भी कम होगा. हिन्दुस्तान के विकास में हमारे मध्यम वर्ग का बड़ा योगदान है. ये बीजेपी ही है जो मध्य वर्ग को सम्मान देती है. बजट आने के बाद से पूरा मध्य वर्ग कह रहा है ये बजट भारत के इतिहास के मिडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट है".
हर परिवार के लिए खुशियां लाया है बजट 2025
उन्होंने कहा, "ये बजट ऐसा आया है कि हिन्दुस्तान का हर परिवार खुशियों और उमंग से भर गया है. हमारी सरकार ने 12 लाख तक की आमदनी पर इनकम टैक्स पूरी तरह 0 कर दिया है और इससे मध्यवर्ग के लोगों के हजारों रुपये बचेंगे. और इसलिए तो मैंने कल कहा कि ये बजट मिडिल क्लास की जेब भरने वाला बजट है. दिल्ली की मिडिल क्लास परिवारों के जेब में भी हजारों करोड़ एक्सट्रा आएंगे. आजादी के बाद अब तक 12 लाख साल का कमाने वाले को इनकम टैक्स से इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं मिली."
इंदिरा जी की सरकार होती तो 12 लाख पर 2 लाख का टैक्स दे रहे होते लोग
पीएम मोदी ने कहा, "आज इंदिरा जी की सरकार होती तो 12 लाख पर आपके दस लाख रुपये टैक्स में चले जाते. 10 पहले तक अगर आप 12 लाख कमाते तो आपको दो लाख रुपये टैक्स पर देना पड़ता. अब बीजेपी सरकार में साल का 12 लाख कमाने वाले को एक रुपया भी टैक्स का देना नहीं पड़ेगा. साथियों, कांग्रेस की सरकारें सिर्फ अपना खजाना भरने के लिए टैक्स लगाती थी लेकिन बीजेपी की सरकार सामान्य मानवीय को राहत देने के लिए उनका सामर्थ बढ़ाने के लिए खजाना खोल देती है".
12 लाख से 24 लाख की आय वालों के लिए टैक्स को कम किया गया
उन्होंने कहा, "साथियों कल के बजट के बाद 12 से 24 लाख की आय पर जो टैक्स उसको भी बहुत कम किया गया है. 24 लाख तक की आय वालों को हर वर्ग के लोगों को 1 लाख दस हजार रुपये बचने वाले हैं. एक बड़ी रकम अब मिडिल क्लास के परिवारों के घर में आएगी. दिल्ली के लाखों परिवारों को इसका फायदा होगा. जो व्यापारी है, जो नौकरी करते हैं, ऐसे हर परिवार को फायदा होगा. साथियों यहां आरके पुरम और आसपास के इलाकों में लाखों सरकारी कर्मचारी रहते हैं. यहां लाखों पेंशनर भी रहते हैं. ऐसे सभी साथियों को तो डबल फायदा होने वाला है. इस बार टैक्स में छूट मिली है और सरकार ने आठवें वेतन आयोग की भी घोषणा की है. आठवें वेतन आयोग के बाद आपकी सैलरी और आपका पेंशन दोनों बढ़ने वाला है. मिडिल क्लास को समझने वाली सरकार ऐसे ही फैसले लेती है".