Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर में विश्व हिंदू परिषद के नेता और उनके बेटे पर जानलेवा हमला, पहले बंदूक की बट से पीटा, फिर किया फायर

सुल्तानपुर में विश्व हिंदू परिषद के नेता और उनके बेटे पर जानलेवा हमला, पहले बंदूक की बट से पीटा, फिर किया फायर
X

सुल्तानपुर में विश्व हिंदू परिषद के एक नेता और उनके बेटे पर जानलेवा हमला हुआ है। इस दौरान हमलावर ने नेता के बेटे पर फायर भी कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुल्तानपुर जिले के कादीपुर क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक स्थानीय नेता और उसके बेटे पर कथित रूप से ये हमला किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटसारी गांव निवासी विहिप नेता सत्येंद्र मिश्रा (48) का उसके पड़ोसी दीपक मिश्रा के साथ पाइप लाइन को लेकर विवाद हो गया था।

बाद में ये मामला इतना बढ़ गया कि दीपक ने बंदूक की बट से विहिप नेता को पीट दिया और जब नेता का बेटा ऋतिक अपने पिता को बचाने आया तो उस पर फायर कर दिया। हालांकि ये गोली ऋतिक को छूकर निकल गई। मामला बढ़ता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने ऋतिक और सत्येंद्र को अस्पताल पहुंचाया।

मामले पर कादीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि घायल सत्येंद्र विश्व हिंदू परिषद के कादीपुर प्रखंड के नेता हैं। मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) एक हिंदूवादी संगठन है, जिसकी स्थापना 1964 में एमएस गोलवलकर और एसएस आप्टे ने स्वामी चिन्मयानंद के सहयोग से की थी। इसकी स्थापना का प्रमुख उद्देश्य हिंदू मंदिरों के निर्माण और जीर्णोद्धार, गोहत्या और धर्मांतरण के मामलों से निपटना था। इससे जुड़े लोग हिंदुओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा को लेकर मुखर रहते हैं और कई मौकों पर इन्होंने संघर्ष भी किया है। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के एक नेता पर जानलेवा हमला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

Next Story
Share it