Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दलित युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने एवं गर्भपात कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

दलित युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने एवं गर्भपात कराने वाला आरोपी गिरफ्तार
X


आशुतोष शुक्ल बस्ती

दलित युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने एवं गर्भपात कराने वाला आरोपी गिरफ्तार*

- सोशल मीडिया पर वायरल खबरों का एसपी एवं डीआईजी ने लिया था संज्ञान

- उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दुबौलिया थाने में दुष्कर्म की आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा

- पीड़ित दलित युवती ने दुबौलिया पुलिस पर भी जबरन सुलहनामा कराने का लगाई थी आरोप

दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सड़वलिया के राजस्व गांव सिकटा निवासी आदित्य चौधरी को दुबौलिया थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना दुबौलिया पुलिस टीम ने बालिका के साथ बलात्कार करने के आरोप में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है ।

थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 18/2025 धारा 376(2)N,323 IPC 3(1)द,3(2)V SC/ST ACT व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती से संबंधित अभियुक्त आदित्य चौधरी पुत्र मुन्नू चौधरी निवासी सिकटा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को समय करीब 11.30 बजे दुबौलिया ब्लाक गेट के पास से गिरफ्तार कर सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों, निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय जनपद बस्ती रवाना कर दिया ।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर दलित युवती को प्रेम जाल में फंसाकर कई बार दुष्कर्म करने एवं गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर गर्भपात कराने के मामले की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उच्च अधिकारियों ने दुष्कर्म मामले को गंभीरता से लेते हुए दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दुबौलिया पुलिस को निर्देश दिया था । उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शादी का झांसा देकर दलित युवती से कई बार दुष्कर्म करने एवं गर्भपात करने के मामले में आरोपी आदित्य चौधरी के खिलाफ दुबौलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसकी जानकारी प्रभारी कलवारी सीओ संजय सिंह ने दी थी और ट्विटर अकाउंट पर भी मीडिया सेल बस्ती ने उक्त प्रकरण में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने से संबंधित रिप्लाई दिया था ।

एक दलित युवती ने दुबौलिया थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाई थी । पीड़ित दलित युवती ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी और दुबौलिया पुलिस के कारनामों की जानकारी दी थी कि दुबौलिया पुलिस न्याय दिलाने के बजाएं जबरन सुलहनामा कराती है । पुलिस अधीक्षक से पीड़ित दलित युवती ने मांग की थी कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाकर कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाने एवं एक महीने तक अपने घर सिकटा में रखने तथा कई महीनों तक शारीरिक संबंध के बाद दो बार गर्भनिरोधक गोलियां खिला कर गर्भपात करवाने वाले युवक के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो ।

दुबौलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सड़वलिया के राजस्व गांव सिकटा निवासी आदित्य चौधरी पुत्र मुन्नू ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक दलित युवती को सोशल मीडिया ( इंस्टाग्राम ) पर प्रेम जाल में फंसाया था और शादी का झांसा देकर कई महीनो तक शारीरिक संबंध बनाया था और युवक ने एक महीने तक अपने सिकटा रखा था । युवक ने युवती को वन विहार , मेला इत्यादि स्थानों पर ले गया और टहलाया घूमाया , सेल्फी भी लिया था । इतना ही नहीं युवक ने युवती से कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद दो बार गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर दो बार गर्भपात कराया था । आरोपी आदित्य चौधरी के द्वारा दलित युवती को दिया गया टेस्ट किट एव गर्भनिरोधक गोलियों का साक्ष्य पीड़ित दलित युवती के पास था । पीड़ित दलित युवती ने जब शादी के लिए आदित्य चौधरी से कहीं तब आदित्य चौधरी ने दलित युवती के साथ शादी करने से इनकार कर दिया था तथा पीड़ित दलित युवती को लात - घूसों से मारा - पीटा और सिकटा गांव से भगा दिया था । पीड़ित दलित युवती की लोक लज्जा भंग हो गई थी वह बेसहारा एवं बेघर हो गई थी। आरोपी आदित्य चौधरी के द्वारा किया गया कुकृत्य अपराध की श्रेणी में आता है ऐसी दशा में आरोपी आदित्य चौधरी के खिलाफ कार्रवाई हेतु दुबौलिया थाना एवं कप्तानगंज थाना पर पीड़ित दलित युवती ने तहरीर दी थी । उक्त प्रकरण में कलवारी सी ओ प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दलित पीड़ित युवती की तहरीर पर दुबौलिया थाने में दुष्कर्म से संबंधित मुकदमा पंजीकृत था दुष्कर्म का आरोपी आदित्य चौधरी फरार चल रहा था । मुखबिर की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म मामले में आरोपी आदित्य चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है ।

Next Story
Share it