Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा सांसद जया बच्चन का विवादित बयान- देश में सबसे गंदा पानी कुंभ में है जहां लाशें फेंक दी गयी हैं
सपा सांसद जया बच्चन का विवादित बयान- देश में सबसे गंदा पानी कुंभ में है जहां लाशें फेंक दी गयी हैं
BY Janta3 Feb 2025 10:17 AM GMT
X
Janta3 Feb 2025 10:17 AM GMT
प्रयागराज महाकुंभ में मारे गए लोगों के आंकड़ों की मांग के बीत समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने विवादित बयान दिया है. सपा सांसद ने संसद परिसर में पत्रकारों के बात करते हुए कहा- इस समय पानी सबसे ज़्यादा प्रदूषित कहां है? यह कुंभ में है. (भगदड़ में मरने वालों के) शव नदी में फेंके गए हैं, जिसके कारण पानी प्रदूषित हो गया है. वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं मिल रही है, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. वे झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोग उस स्थान पर आए हैं, फिर भी किसी भी समय इतनी बड़ी संख्या में लोग वहां कैसे एकत्र हो सकते हैं?."
Next Story