Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में प्रेमी युगल का आत्मघाती कदम: ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस..

चंदौली में प्रेमी युगल का आत्मघाती कदम: ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस..
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/सैयदराजा: खबर जनपद चंदौली से है जहां सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर प्रेमी युगल ने बड़ा आत्मघाती कदम उठाते हुए हड़कंप मचा दिया। बता दें कि देखते ही देखते अचानक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।घटना के बाद स्टेशन पर इकट्ठा लोगों यह वीभत्स मंजर देख हतप्रभ रह गए। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज, आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार बता दें कि सैयदराजा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर प्रेमी युगल जोड़ा काफी समय से बैठा था। कुछ समय पश्चात अचानक जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने को हुई प्रेमी युगल ने सियालदाह एक्सप्रेस के आगे पटरियों पर कूदकर अपनी जान दे दी। वीभत्स मंजर देख हर किसी की रूह कांप उठी और रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ टीम एवं स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। प्रारंभिक जांच में युवती के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम बिट्टू कुमारी ( 19 वर्ष) निवासी छतेम थाना सैयदराजा जनपद चंदौली के रूप में पहचान हुई। हालांकि युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

घटना के संबंध में सैयदराजा स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हूटर द्वारा वाकी टाकी के माध्यम से घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंच आरपीएफ और जीआरपी टीम को सूचित किया। टीम द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया। वहीं सदर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर हादसा घटित हुआ है। प्रारंभिक जांच में युवक - युवती प्रेमी युगल होने का पता चला है। दोनों का शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। मामले की जांच और पड़ताल में जीआरपी और आरपीएफ की टीम लगी हुई है। हालांकि प्रेमी युगल द्वारा उठाए गए इस कदम ने एक बार फिर प्रेम प्रसंग और युवाओं द्वारा उठाए जाने आत्मघाती कदम के बढ़ते आंकड़ों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Next Story
Share it