Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी : श्रद्धालुओं से भरी बस में कार ने मारी टक्कर, युवक की मौत; तीन लोग घायल

वाराणसी  : श्रद्धालुओं से भरी बस में कार ने मारी टक्कर, युवक की मौत; तीन लोग घायल
X

वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक खड़ी वॉल्वो बस में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बस महाराष्ट्र के बीड जिले से 30 श्रद्धालुओं को लेकर आई थी। बस चालक उन्हें प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कराने के बाद अयोध्या होते हुए वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए ला रहा था।

इसी दौरान श्रद्धालुओं ने शौच के लिए बस रुकवाने की इच्छा जताई, जिसके बाद बस चालक ने वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन के किनारे व्यास बाग में सड़क किनारे बस रोक दिया।

हादसे के समय श्रद्धालु व्यास बाग, हरहुआ के पास बस से उतर रहे थे। इसी दाैरान बाबतपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मची चीख-पुकार

घायलों की पहचान शुभम सिंह (32) निवासी सिगरा वाराणसी, प्रभात शर्मा (33) निवासी इंदिरा नगर लखनऊ और प्रतीक गहलोत (32) निवासी बलिया के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रभात शर्मा को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि प्रभात शर्मा को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, शुभम सिंह और प्रतीक गहलोत को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घायलों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस ने बस और दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया कि कार तेज गति में थी और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ।

Next Story
Share it