Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधानसभा बिलारी के प्रत्येक गांव को पीडीए से जोड़ना मेरा लक्ष्यः- हाजी मौहम्मद फहीम इरफान

विधानसभा बिलारी के प्रत्येक गांव को पीडीए से जोड़ना मेरा लक्ष्यः- हाजी मौहम्मद फहीम इरफान
X


बिलारी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने को लेकर सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान काफी जागरूक दिखाई दे रहे है। सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान लगातार गांव गांव में दौरा करके पीडीए को मजबूत करने के लिए पीडीए चौपाल, पीडीए जनपंचायत कर पीडीए को एकजुट होने का सन्देश लोगों को दे रहे है। सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि मिशन 2027 के तहत पीडीए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मेरी कोशिश है कि विधानसभा बिलारी के सभी गांवों तक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए के सन्देश को पहुंचाया जाए। मंगलवार को सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान विधानसभा बिलारी क्षेत्र के ग्राम सरथल में पहुंचे और सेक्टर संख्या 2 में शामिल ग्राम नमैनी उदईया, मंढवा, मौहम्मद इब्राहीमपुर, सरथल, नगला गूजर, दौलतपुर भरकउ, बेहटा सरथल आदि के बूथ प्रभारियों के साथ पीडीए की जनपंचायत में भाग लिया। पीडीए जनपंचायत में बोलते हुए सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि बाबा साहेब डा0 भीमराव आम्बेडकर के विचारों को पीडीए जनपंचायत के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जाएगा। बताया कि बाबा साहेब ने संविधान बनाकर शोषणात्मक, नकारात्मक, प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी, कहा कि शोषित, वंचित और पिछड़े लोगों को एकजुट करने का संदेश ही पीडीए अभियान है। आज पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के साथ साथ शोषित-वंचित समाज का हर व्यक्ति आज सपा की तरफ आशा और विश्वास के साथ जुड़ता नजर आ रहा है। कहा कि इसी विश्वास पर 2027 में पीडीए की सरकार बनने जा रही है। इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हाजी मौहम्मद उसमान एडवोकेट, सौरभ यादव, वीर सिंह, आदित्य चौधरी, मोनू राघव, जगत सिंह जाटव, राजू राघव, वचन सिंह, बंटी जाटव, दिलशाद सैफी, कबीर सैफी, जागन सिंह, मोहित माली, लेखराज सैनी, गजराम सैनी, रामबेटी, राजेन्द्री, अनौखी, अंशू, गीता, मुनेश, अनार देवी समेत बड़ी संख्या में पीडीए परिवार के लोग मौजूद रहे।..... वारिस पाशा बिलारी

Next Story
Share it