मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा आरोप, हमारे कार्यकर्ताओं और एजेंट को पीट रही पुलिस
![मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा आरोप, हमारे कार्यकर्ताओं और एजेंट को पीट रही पुलिस मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा आरोप, हमारे कार्यकर्ताओं और एजेंट को पीट रही पुलिस](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/04/532232-168343b0-442a-4344-b7fa-51aa1367fd09.webp)
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान में धांधली के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। सपा नेताओं की शिकायतों को नहीं सुना जा रहा है। पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं और एजेंट को धमकी दे रही है और उन्हें पीटा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसी को सपा का बूथ एजेंट ही नहीं बनने दिया जा रहा है। प्रशासन ने धांधली की पूरी व्यवस्था कर ली है। भाजपा लोकतंत्र का मजाक बना रही है। यह शर्मनाक है।
अखिलेश यादव ने भी लगाए थे कई गंभीर आरोप
इसके पहले सोमवार को मिल्कीपुर में जनसभा करने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निर्वाचन प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची का क्षेत्र विशेष में बीएलओ की ओर से वितरण नहीं किया जा रहा है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्रियों और भाजपा विधायक के रिश्तेदारों व दोस्तों को थानेदार और सीओ के रूप में तैनात किया गया है।
अखिलेश ने यहां तक कह डाला कि डीएम के इशारे पर उनको गलत कोऑर्डिनेट्स दिए गए ताकि उनका हेलीकॉप्टर मिल्कीपुर में न उतर पाए और वह जनसभा न करने पाएं। ऐसे में ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने सपा अध्यक्ष के आरोपों को लेकर पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि उनके सभी आरोप झूठे और तथ्यों से परे हैं। वह चुनाव में अपनी हार सामने देखकर खीझ मिटाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण कराया जा रहा है। यदि कहीं मतदाता पर्ची नहीं भी पहुंची है तो अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करके मतदाता अपना वोट डाल सकता है। ऐसा नहीं है कि मतदाता पर्ची न होने पर वह मतदान से वंचित रह जाएगा।