महंत राजूदास के खिलाफ परिवाद दाखिल, नोटिस जारी करने का दिया आदेश
BY Janta4 Feb 2025 11:30 AM GMT
X
Janta4 Feb 2025 11:30 AM GMT
अयोध्या के महंत राजू दास के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। कोर्ट ने परिवाद दायर होने पर विपक्षी राजू दास को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
मामले में अब आगामी 20 फरवरी को सुनवाई होगी। अधिवक्ता व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अखिलेश माही ने परिवाद पत्र में बीती 22 जनवरी 2025 को महंत राजूदास द्वारा सोशल मीडिया पर सपा संथापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया है साथ ही महंत के बयान को देश में नफरत फैलाने व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया है।
न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने मामला परिवाद के रूप में दर्ज कर महंत राजू दास को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
Next Story