Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर : हाईवे पर कोटेदार को ट्रेलर ने कुचला, मौत- पत्नी संग घर से निकले थे; शव रख किया प्रदर्शन

गोरखपुर : हाईवे पर कोटेदार को ट्रेलर ने कुचला, मौत- पत्नी संग घर से निकले थे; शव रख किया प्रदर्शन
X

गगहा थाना क्षेत्र के परेशापार में गोरखपुर वाराणसी हाइवे पर डिवाइजर पार कर रहे बुजूर्ग को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। ट्रेलर के पहिए के नीचे गर्दन आ जाने से मृतक का गर्दन धड़ से अलग हो गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने ट्रेलर को हिरासत में ले लिया है। हादसा हाईवे पर पारेशापार सिंह ढ़ाबे के पास मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक़, मृतक की पहचान जगदीशपुर भलुवान निवासी दिग्विजय सिंह (55) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह सरकारी कोटे की दुकान चलाते हैं।


वह बाइक से अपनी पत्नी फूलमती तिवारी के साथ कौड़ीराम जा रहे थे। परेशापार सिंह ढाबे के पास सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर रजिस्टर की फोटो कापी कराने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी बड़हलगंज की तरफ से गोरखपुर जा रही टेलर की चपेट में आ गए और ट्रेलर के नीचे फंस गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पत्नी वहीं सड़क के किनारे खड़ी थीं।अपनी आंखों के सामने घटना घटित देख बेहोश हो गई। सुचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन करने लगे। थोड़ी देर बाद क्षेत्राधिकारी बांसगांव दरवेश कुमार, नायब तहसीलदार वासगांव जिवेन्द्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे।

इस दौरान गगहा और बांसगांव थाने की पुलिस मौजूद रही। सीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर एक घंटे बाद सड़क खाली कराया और आवागमन बहाल कराया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Next Story
Share it