जिला उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न
आशुतोष शुक्ला
बस्ती
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमें जनपद के औद्योगिक समस्याओं पर विचार-विमर्श कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारीगण निवेशमित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को समयान्तर्गत निस्तारित करें। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित एमओयू की विभागवार समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उद्यमियों की लम्बित समस्याओ को नियमानुसार तत्काल निस्तारण कराया जाय।
बैठक में व्यापार बन्धु समिति के सदस्यों ने कम्पनीबाग से बड़ेवन मार्ग के चौड़ीकरण में नाली निर्माण, सेण्ट बेसिल स्कूल तथा जिला अस्पताल चौराहे पर जाम, नेशनल हाईवे पर बस्ती शहर के बड़ेवन सर्विस रोड के नालों व महराजगंज बाजार में सर्विस रोड की नाली को आधा-अधूरा बनाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
बैठक का संचालन उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर उपेन्द्र यादव ने किया। इसमें सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार, डीएचओ अरूण मिश्रा, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह, इण्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट एसोसीएशन के अध्यक्ष अनिल सिंह रैकवार, चेम्बर्स आफ कामर्स के महासचिव एस.सी. शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।