Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > गोरखपुर : युवती की सिर कटी लाश मिली, नहीं हो सकी पहचान- पुलिस जांच में जुटी
गोरखपुर : युवती की सिर कटी लाश मिली, नहीं हो सकी पहचान- पुलिस जांच में जुटी
BY Janta6 Feb 2025 7:16 AM GMT
![गोरखपुर : युवती की सिर कटी लाश मिली, नहीं हो सकी पहचान- पुलिस जांच में जुटी गोरखपुर : युवती की सिर कटी लाश मिली, नहीं हो सकी पहचान- पुलिस जांच में जुटी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/06/532277-dd10c125-e431-4935-99a5-1269d016e8fa.webp)
X
Janta6 Feb 2025 7:16 AM GMT
गोरखपुर जिले में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हड़कंप मच गया। गगहा के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भलुआन सिलनी पुलिया के पास लावारिश अवस्था में एक युवती का शव मिला। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था। धड़ की हिस्सा शरीरी पर था, जबकि शव से सिर का हिस्सा गायब था।
राहगीरों और गांव वालों ने शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने के साथ शव की पहचान शुरू कर दी है। गांव वालों से शव के आधार पर पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा गगहा थाने और आस-पास के थानों में लापता या युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट जांची जा रही है।
Next Story