कानपुर : युवक की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, देर रात दो पक्षों में हुआ था झगड़ा, जांच में जुटी पुलिस
![कानपुर : युवक की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, देर रात दो पक्षों में हुआ था झगड़ा, जांच में जुटी पुलिस कानपुर : युवक की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, देर रात दो पक्षों में हुआ था झगड़ा, जांच में जुटी पुलिस](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/06/532278-48fc3697-f844-498a-9f18-6b630794d4de.webp)
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह युवक का शव अपने कमरे के बाहर चबूतरे पर पड़ा मिला है। घटना से इलाकाई लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब आठ बजे एक युवक का शव पड़ा मिलाञ उसकी शिनाख्त बालगोविंद (42) पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम लखना, थाना सहार जनपद औरैया के रूप में हुई। जो तीन वर्षों से अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ अपनी ससुराल भौतीखेड़ा, थाना सचेंडी में रह रहा था।
सिर पर गंभीर चोट के निशान
यहां मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। उसका शव अपने कमरे के बाहर चबूतरे पर पड़ा मिला, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं और वो शराब का आदी बताया जा रहा है।