महाकुंभ में फिर लगी आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां
BY Janta7 Feb 2025 5:53 AM GMT
![महाकुंभ में फिर लगी आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां महाकुंभ में फिर लगी आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/07/532297-1ccdc3bf-081a-4f42-97d9-1e5a37844e77.webp)
X
Janta7 Feb 2025 5:53 AM GMT
प्रयागराज के महाकुंभ में शुक्रवार को एक बार फिर आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. ये आग मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लगी है, जिससे कई टैंट जलकर खाक हो गए हैं.
टैंट में आग लगते ही लोगों को बाहर निकाला गया है. साथ ही साथ प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि पास के अन्य टैंट में रह रहे लोग बाहर निकल आएं क्योंकि हवा तेज चल रही है, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल सकती है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों की वजह से लगी है.
Next Story