किराए के मकान में से चल रहा था देह व्यापार, पुलिस को देखते ही मची अफरा तफरी, आपत्तिजनक स्थिति पकड़े गए युवक-युवतियां
झांसी। उन्नाव-बालाजी मार्ग पर स्थित एक कॉलोनी में बने आलीशान मकान में संचालित हो रहे देह व्यापार के अड्डे पर सीपरी बाजार पुलिस ने छापा मारा। यहाँ से अनैतिक कार्य में संलिप्त संचालिका समेत 7 महिलाएं व 2 पुरुषों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह है पूरा मामला
सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह को सूचना मिली कि अयोध्यापुरी कॉलोनी के एफ ब्लॉक में स्थित एक आलीशान मकान में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है।
उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से सम्पर्क किया और सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, सीओ (सिटी) रामवीर सिंह, सीओ (ट्रैफिक) स्नेहा तिवारी, महिला थानाध्यक्ष किरन व पुलिस बल के साथ बताए गए मकान की घेराबंदी करते हुए दबिश दी। पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई
पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में मिले 2 युवकों, 2 संचालिकाओं समेत 7 महिलाओं को हिरासत में लिया और थाने ले गई। पूछताछ के दौरान बताया गया कि लगभग 6 माह से इस मकान को किराए पर ले कर दोनों संचालिकाएं देह व्यापार करा रही थीं।
समय-समय बदल दिया जाता था ठिकाना
पकड़ी गई महिलाओं में 3 ग्वालियर, एक मध्य प्रदेश के अन्य जिले की, एक युवती लखनऊ तथा 2 झांसी की बताई गई हैं। दोनों युवक झांसी के हैं। सीओ (सिटी) के अनुसार, संचालिकाओं ने पुलिस को बताया कि वह समय-समय पर अपना स्थान बदल लेती हैं, जिससे उनका काम आसानी से चलता रहता है।
देह व्यापार में लिप्त युवतियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें पैसे का लालच देकर यहां मकान में रखा जाता था। ग्राहकों से मिलने वाला अधिकांश पैसा संचालिका रखती थीं। उनके आने-जाने का खर्च भी संचालिका देती हैं। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी कर रही है। साथ ही पकड़ी गई युवतियों के परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है।
कई बार शिकायत के बावजूद नहीं हो रही थी कार्यवाही
अयोध्यापुरी में लंबे समय से चल रहे इस अनैतिक कारोबार की शिकायत क्षेत्रवासियों ने कई बार ग्वालियर रोड चौकी पुलिस एवं सीपरी बाजार थाने में गुपचुप तरीके से की, मगर कार्यवाही नहीं होने से शिकायतकर्ता भयभीत हो गए।
उन्हें आशंका थी कि किसी बड़े राजनैतिक संरक्षण और अधिकारियों की सरपरस्ती में यह अनैतिक कारोबार चल रहा है। इसलिए वह चुप हो गए। शुक्रवार की शाम हुई इस कार्यवाही से क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं।
संचालिका के कब्जे से मिली डायरी उगलेगी कई राज
सीपरी बाजार पुलिस को छापेमारी के दौरान संचालिका के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि डायरी के पन्नों में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो उनके ग्राहक हैं और संरक्षण भी देते हैं।
इसके अलावा डायरी में कई ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो इस गोरखधंधे का खुलासा करने की धमकी देकर अपना हिस्सा ले जाते थे। पुलिस ने पकड़ी गई संचालिकाओं व युवतियों के मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिए हैं। उनसे भी काफी कुछ जानकारी सामने आने की संभावना है।