थाना समाधान दिवस पर डीआईजी बस्ती ने थाना रुधौली पर की जनसुनवाई एवं जिले में अनेक स्थानों का किया औचक निरीक्षण।
![थाना समाधान दिवस पर डीआईजी बस्ती ने थाना रुधौली पर की जनसुनवाई एवं जिले में अनेक स्थानों का किया औचक निरीक्षण। थाना समाधान दिवस पर डीआईजी बस्ती ने थाना रुधौली पर की जनसुनवाई एवं जिले में अनेक स्थानों का किया औचक निरीक्षण।](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/09/532349-e84fdf0b-d7e9-4a36-ad18-1414f3cf4b4a.webp)
आशुतोष शुक्ल बस्ती
थाना समाधान दिवस पर डीआईजी बस्ती ने थाना रुधौली पर की जनसुनवाई एवं जिले में अनेक स्थानों का किया औचक निरीक्षण
● थाना रूधौली का किया गया आकस्मिक निरीक्षण। ● सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। ● SHO रूधौली को दिया गया प्रशस्ति पत्र।
बस्ती - आज दिनांक 08 /02/2025 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री दिनेश कुमार पी0 द्वारा जनपद बस्ती के थाना रुधौली पर जनसुनवायी की गयी । इस अवसर पर आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गये। थाना समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतने और गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखते हुए समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि पीडित को समय से न्याय मिले । पूर्व के थाना समाधान दिवस के पीड़ित से जारिये दूरभाष वार्ता कर फीडबैक लिया गया।थाना समाधान दिवस रजिस्टर में सभी प्रविष्टिया अकिंत करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थाना रुधौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय,हवालात गृह, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक कक्ष, मालगृह, थाना परिसर, आवासीय परिसर आदि का भ्रमणकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत संबंधित को निम्नलिखित निर्देश दिये गये-
1- थाना कार्यालय के सभी रजिस्टरों में प्रविष्टिया पूर्ण करायी जाये।
2- ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाकर वाहनों का नियमानुसार यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये।
3- थाना परिसर, शौचालय आदि की साफ सफाई प्रतिदिन करायी जाये ।
4- थाना परिसर की क्षतिग्रस्त बाउडींवाल की मरम्मत करायी जाये तथा शेष परिसर की बाउडींवाल यथाशीघ्र बनावाकर पूर्ण किया जाये।
5- थाने में साइबर हेल्प डेस्क पर डीजी सर्कुलर के अनुसार कर्मचारीगण की नियुक्त कर नियमानुसार कार्य किया जाये तथा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाये।
6- थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाही किया जाये।
7- थाने के नवीन भवन को यथाशीघ्र कार्यदायी संस्था से नियमानुसार कब्जे में लिया जाये। 8- पुरानी बिल्डिगं को नियमानुसार कन्डम घोषित कराया जाये। 9 - साइबर अपराध से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने हेतु प्रभारी निरीक्षक रूधौली को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।