Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शादाब चौथी व आनन्द गुप्ता तीसरी बार बनाए गए मान्यता प्राप्त पत्रकार एशोसिएशन अध्यक्ष

शादाब चौथी व आनन्द गुप्ता तीसरी बार बनाए गए मान्यता प्राप्त पत्रकार एशोसिएशन अध्यक्ष
X


पत्रकारों की समस्याओं पर होगा त्वरित एक्शन

बहराइच। जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन जिला बहराइच की ओर से आयोजित शपथ ग्रहण, परिचय पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन जिला सूचना विभाग के सभागार में जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शादाब हुसैन मंडल अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सैयद अकरम सईद उपाध्यक्ष देवी पाटन मंडल मौजूद थे।सर्वप्रथम संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्रा एवं जिला महामंत्री दीप प्रकाश श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर परिचय पत्र वितरित किया।इसके बाद जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता ने सभी सदस्यों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित पत्रकारिता को निष्पक्ष, स्वस्थ एवं मिशन के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ग्रहण कराई ताकि पत्रकारिता की निष्पक्षता एवं विश्वसनीयता बनी रहे।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री शादाब हुसैन मंडल अध्यक्ष ने कहा कि आज पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रही है लेकिन घबराने की कतई आवश्यकता नहीं है बल्कि हमको निष्पक्षता एवं जनहित को ध्यान में रखकर अपने कर्तव्यों को निभाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता समाज में घटती जा रही है जो चिंता का विषय है जिसे सुधारने की कतई आवश्यकता है। इससे पूर्व संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सैयद अकरम सईद ने कहा कि संगठन में आपसी तालमेल एकता व एक जुट होने की आवश्यकता है,जो संगठन की मूल आत्मा है।जिला महामंत्री दीप प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन के सभी लोगों को सक्रिय एवं आपसी एकता का परिचय देते हुए अपने हक व अधिकार के लिए आवाज उठाने की आवश्यकता है।कार्यक्रम को महेंद्र कुमार मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, आकाश जायसवाल,रशद महमूद, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, बिन्नू वाल्मीकि एवं अजमल शाह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई‌। इस समारोह में आकाश जायसवाल, रशद महमूद, दिनेश कुमार शर्मा, दीप प्रकाश श्रीवास्तव,आफताब वारसी, महेंद्र कुमार मिश्रा,रोहित श्रीवास्तव, रामगोपाल गुप्ता, मंशाद अहमद,बिन्नू वाल्मीकि, अजमल शाह, मोहम्मद बिलाल, विमल श्रीवास्तव, रमेश कुमार गुप्ता, मोहम्मद अनवार खान, सैयद नसीम रिजवी,अब्दुल शाहिद, मोहम्मद असरार, इरशाद अली, पंकज जयसवाल, प्रदीप कुमार सिंह,रियाज अहमद, आयुष श्रीवास्तव,संजीव कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव,रितेश मलिक व अब्दुल माजिद आदि मौजूद थे।इस अवसर पर नए सदस्यों को फार्म भी वितरित किया गया।

Next Story
Share it