Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की कृषि मंत्री ने की समीक्षा

महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की कृषि मंत्री ने की समीक्षा
X

कृषि विश्वविद्यालय के लिए पूर्व में 45 करोड़ तथा शीघ्र होंगे 55 करोड़ अवमुक्त

कसया -देवरिया मार्ग बनेगा फोरलेन: सूर्य प्रताप शाही

भगवन्त यादव संबाददाता कुशीनगर कुशीनगर

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने होटल पथिक निवास के सभागार में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमार गंज अयोध्या के कुलपति प्रोफेसर बिजेंद्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, सीडीओ गुंजन द्विवेदी व लोक निर्माण विभाग सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।

मा0 मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0 प्र0 सूर्य प्रताप शाही जी की अध्यक्षता में आज महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के निर्माण कार्यों के प्रगति संबंधी बैठक दौरान मैत्रेय परियोजना की कुल भूमि 195.82 एकड़ में से 145.82 एकड़ भूमि कृषि विश्व विद्यालय एवं 50.00 एकड़ भूमि पर्यटन विभाग को विकास हेतु हस्तानांतरित किए जाने/अनुमति प्रदान किए जाने संबंधी पत्र जो शासन स्तर पर लंबित है के संबंध जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा पूर्ण विवरण बताया गया जिस पर मां0 मंत्री जी द्वारा शासन स्तर पर लंबित सभी कार्यों के निदान शीघ्र कर लिए जाने का आश्वासन दिया गया।

कृषि विश्व विद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा दौरान अद्यतन स्थिति की जानकारी संबंधित से की गई, परंतु निर्माण कार्यों में मंशा अनुरूप प्रगति नहीं पाए जाने पर कार्यों में तेजी लाएं जाने का निर्देश संबंधित को दिए गए। इस अवसर पर नक्शे के माध्यम से कृषि विश्व विद्यालय का अवलोकन किया गया।

मा0 मंत्री जी के साथ जिलाधिकारी द्वारा आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि अड़चन वाले कार्य ही न किए जाएं उन्होंने इस कार्य हेतु प्राप्त बजट की भी जानकारी ली तथा शीघ्र ही 55 करोड़ का और बजट मिलने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि बजट की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

कार्यदाई संस्था द्वारा लो लैंड पर मिट्टी भराई के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिए गए साथ ही उन्होंने कहा कि वर्षात आने से पूर्व ही जमीनी स्तर के सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। मा0 मंत्री जी निर्माण कार्य संबंधी किसी भी स्तर पर कोई समस्या आए तो जिलाधिकारी के साथ बैठक के माध्यम से निस्तारण करा लिए जाने का निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए।

म0 मंत्री जी द्वारा अब तक हुए कार्यों की जानकारी भी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए।

तत्पश्चात कसया- देवरिया मार्ग को फोरलेन बनाये जाने पर चर्चा की गई, उन्होंने बताया कि इस संबंध में मा0 मुख्यमंत्री जी से बातचीत होने की बात कही। इसके लिए संबंधित लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ भी बातचीत हुई,उन्हें सभी आवश्यक निर्देश दिया गया ।

इसके पूर्व जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, सीडीओ गुंजन द्विवेदी एवं कुलपति द्वारा मा0 मंत्री जी को बुके भेंटकर स्वागत भी किया।

इस मौके पर एसडीएम पारितोष मिश्र, तहसीलदार धर्मवीर सिंह, सीओ कुंदन सिंह, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता डीके अहिरवार, अधि0 अभि0 लोक निर्माण, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार,जिला कृषि अधिकारी डा. मेनका सिंह, लेखपाल निलेश रंजन राव, डा.शैलेंद्र दूबे सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।

एएसआई से लें अनापत्ति प्रमाण पत्र- कृषि मंत्री

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विश्वविद्यालय निर्माण स्थल पर पहुंचकर स्वीकृत डिजाइन को बने नक्शे से देखा। यहां उन्होंने कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से जो अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्माण के लिए लेना है, वह पूरा कराएं। कुलपति प्रोफेसर बिजेंद्र सिंह ने मंत्री से एकेडमिक ब्लाक व निर्माण से संबंधित मुख्य बातें रखीं। इसको गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने कार्यदाई संस्था के जेई श्यामाचरण शुक्ल व एक्सईएन को गुणवत्ता व मानक में कोई कमी नहीं किए जाने के लिए निर्देशित किया।

Next Story
Share it