Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपना दल जिला इकाई बस्ती की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की हुई घोषणा , सूची जारी

अपना दल जिला इकाई बस्ती की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की हुई घोषणा , सूची जारी
X


आशुतोष शुक्ल

बस्ती - अपना दल जिला इकाई बस्ती की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल की संस्तुति तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में की गयी, घोषित जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल ने कहा कि आप सभी से पूर्ण आशा के साथ यह विश्वास है कि दल की नीतियों,कार्यों एवं विचारधारा को जन जन तक पहुंचाते हुए जिले में दल को विकास के सर्वोच्च स्थान दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे। इस अवसर राष्ट्रीय सचिव रामनयन पटेल राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य झिनकान चौधरी प्रदेश महासचिव राम सिंह पटेल, प्रदेश सचिव संजय सिंह पगार,सुखराम पटेल, इन्द्रजीत प्रजापति, रामकुमार पटेल ने भी बधाई ज्ञापित किया।





Next Story
Share it