Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता की निर्मम हत्या: हथौड़ी, ईंट व पत्थर से सिर कूचकर हत्या की वारदात को दिया अंजाम, मचा हड़कंप...

चंदौली में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता की निर्मम हत्या: हथौड़ी, ईंट व पत्थर से सिर कूचकर हत्या की वारदात को दिया अंजाम, मचा हड़कंप...
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/डीडीयू नगर : खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली के दुलही पुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत महाबल गांव में बेटे ने हथौड़ी,ईंट पत्थर से कूच कूच कर अपने 80 वर्षीय पिता की निर्मम हत्या कर दी है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार महाबल गांव निवासी 80 वर्षीय बाढु अपने पुत्र राजेश संग मकान के कमरे में बैठ कर जमकर शराब पिया। उसके बाद कमरे में राजेश को छोड़कर बाढु ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। राजेश अंदर से दरवाजा खोलवाने के लिए दरवाजा पिटता रहा लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर बाद जब बाढु ने आकर दरवाजा खोला तो मारे गुस्सा के राजेश ने पहले अपने पिता को पटक पटक लात घूंसों से पीटा उसके बाद हथौड़ी और इंट पत्थर से कुंचलर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।इस बाबत क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि बाढु की हत्या उसके बेटे ने की है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले ही मनभेद था। आज किसी बात को लेकर क्रोध की अधिकता में उसने वारदात को अंजाम दिया है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, पुलिस आरोपी पुत्र को हिरासत में ले ली है, आगे विधिक कार्रवाई जारी है।

Next Story
Share it