केसरी नंदन विद्यालय में संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई
![केसरी नंदन विद्यालय में संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई केसरी नंदन विद्यालय में संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/12/532430-177904f1-8417-4eb5-aafb-6e7df368bc1c.webp)
अयोध्या। संत शिरोमणि रविदास की जयंती केसरी नंदन विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिहुरा माझा में आज धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव रहे। जब की विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उमेश सिंह, प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार आदि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि संत शिरोमणि रविदासदास जी उच नीच का विरोध करते थे। वे सभी को प्रिया थे। वे धार्मिक ज्ञाता थे। अंधविश्वास पाखंड के विरोधी रहे। उन्होंने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। अर्थात अगर हमारा मन साफ है तो सब कुछ अच्छा है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी गरीब, दलित, पिछड़ों के उत्थान के लिए समर्पित रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि उमेश सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास के बताए हुए चिह्न पर हमें चलना चाहिए। उनके आदर्शों को हमें आत्मसात करना चाहिए। यहां के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को संत रविदास के आदर्शों को अपनाना चाहिए। स्कूल के संस्थापक ध्रुव नाथ यादव ने कार्यक्रम का संचालन कर आए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत कर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, वंदना और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।स्कूल के प्रधानाचार्य राम ललित मौर्य, अध्यापक मुन्नालाल जी, रंजीत, प्रवेश यादव, उषा वर्मा, पुनीता यादव, कंचन साहू, संतोष सिंह, संजय, इंद्रेश सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।