Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मिले

अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मिले
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे हैं. पीएम का वाशिंगटन में भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी की आज व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात होगी. वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी ब्लेयर हाउस में रुके हुए हैं, लेकिन होटल में जाने से पहले पीएम मोदी ने यहां पहले से मौजूद भारतीयों से मुलाकात की. इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका पहुंचने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप से पहले नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इसी के बाद अब वो आज यानी गुरुवार को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और कई अहम मामलों को लेकर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, तुलसी गबार्ड से मुलाकात हुई. उनके इस पद पर कायम होने के लिए उनको बधाई. भारत-अमेरिका की दोस्ती के कई पहलुओं पर चर्चा की.

पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

दो दिन की यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में ब्लेयर हाउस में रुके हुए हैं, देश में पहुंचने के बाद पीएम होटल जा रहे थे, लेकिन होटल की तरफ बढ़ने से पहले उन्होंने यहां मौजूद भारतीयों से मुलाकात की. पीएम को देखने के लिए उन से मुलाकात करने के लिए लोग उत्साहित थे. कपकपाती ठंड में भी लोगों का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था. हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे थे. पीएम मोदी ने लोगों से हुई इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया. पीएम ने कहा, ठंडे मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही भव्य स्वागत किया है. उनके प्रति मेरा आभार.

Next Story
Share it