चंदौली में दिखा तेज रफ्तार का कहर: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बोलरो अनियंत्रित होकर पलटी, सात लोग जख्मी...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/अलीनगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जन्सो की मड़ई गांव के समीप नेशनल हाईवे - 19 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को आया। वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलरो वाहन ट्रक से पास लेने के चक्कर में आगे चल रही बाइक सवार को तेज टक्कर मार दी। हादसा इतना वीभत्स था कि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार करीब 10 फिट ऊपर उछलकर सड़क पर गिरा, वहीं तेज रफ्तार बोलरो हाइवे के डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर अलीनगर थाना पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम पहुंच गई। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक सवार युवकों की हालत चिंताजनक है। फिलहाल पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
आपको बता दें कि बिहार प्रांत के खुर्माबाद,चेनारी जिला रोहतास निवासी बोलरो में सवार होकर बीएचयू ट्रामा सेंटर मरीज को दिखाने जा रहे थे। तेज रफ्तार बोलरो वाहन जैसे ही जन्सो की मड़ई गांव के समीप पहुंची ट्रक से पास लेने के चक्कर में आगे जा रही बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना वीभत्स था कि बाइक चालक 10 फिट ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरा और पीछे बैठा युवक भी गिर गया। दोनों बाइक चालक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। तत्काल पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं बाइक में टक्कर मारने के बाद बोलरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम और पुलिस ने बोलरो वाहन में दबे सभी सवार को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलरो वाहन में सवार सात लोग बब्बन सिंह पुत्र रामविलास सिंह,अली हुसैन पुत्र असमद,प्रमोद कुमार(मरीज) पुत्र द्वारिका सिंह, बलिराम सिंह पुत्र द्वारिका सिंह, गौरीशंकर सिंह पुत्र भूषण सिंह एवं सविता देवी को मामूली चोटें आईं हैं जिन्हें एनएचएआई एंबुलेंस टीम द्वारा प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तेज रफ्तार बोलरो ट्रक से पास लेने के चक्कर में बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गई। बोलरो सवार सात लोगों को मामूली चोटें आईं हैं, जबकि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।