Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी ने पीडीए चौपाल का किया आयोजन:

समाजवादी पार्टी ने पीडीए चौपाल का किया आयोजन:
X

बाराबंकी सदर विधानसभा के विकास खंड देवा की ग्राम टेरा कला में समाजवादी पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे सपा कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों स्थानीय लोगों शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि पीडीए ही लोकतंत्र का भविष्य है और इसे संगठित होकर मजबूत होने की आवश्यकता है।

विधायक धर्मराज ने कहा कि आज पिछड़े,दलित,वंचित,शोषित और अल्पसंख्यक समाज के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है थानों में प्रभुत्वशाली वर्ग का दबदबा है जिससे न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है साथ ही साथ सरकार के जनविरोधी और अड़ियल रवैए के कारण समाज और प्रदेश का विकास बाधित हो गया है।

विधायक धर्मराज ने कहा कि प्रदेश का युवा बढ़ी संख्या में बेरोजगार है लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाए उनका उत्पीड़न कर रही है सरकार ने पहले शिक्षामित्रों की नौकरी छीनी और अब बिजली कर्मचारियों का निजीकरण के माध्यम से सम्मान से जीने का अधिकार छीन रही है। सरकार का मकसद सिर्फ धर्म के नाम पर लोगो को बांटना है समाजवादी पार्टी का इतिहास शुरू से ही संघर्ष और कमजोर लोगों को उनका अधिकार दिलाने का रहा है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद,संगीता गौतम पूर्व प्रमुख देवा,खुशीराम गौतम,कमलेश रावत ब्लॉक अध्यक्ष देवा,विनय यादव विधानसभा अध्यक्ष,विनोद यादव प्रधान पिपरतल्ला,कमलेश गौतम,अर्जुन रावत,अभिषेक गौतम,राहुल गौतम,सुशील यादव,बाबुल मिश्रा,दीपक गुप्ता,रंजीत यादव समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।

मो यूसुफ अब्दुल्ला

Next Story
Share it