जौनपुर : ट्रेलर से टकराई काशी से अयोध्या जा रही टेंपो ट्रैवलर, दो की मौत, दस घायल
![जौनपुर : ट्रेलर से टकराई काशी से अयोध्या जा रही टेंपो ट्रैवलर, दो की मौत, दस घायल जौनपुर : ट्रेलर से टकराई काशी से अयोध्या जा रही टेंपो ट्रैवलर, दो की मौत, दस घायल](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/13/532452-13022025-jaunpurnews23883864.webp)
जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की रात करीब दो बजे बक्शा थाना क्षेत्र के चक मीरजापुर गांव के पास काशी से अयोध्या धाम जा रही टेंपो ट्रैवलर (मिनी बस) विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई।
इस हादसे में मिनी बस के चालक सहित एक श्रद्धालु की मौत हो गई। दस अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। मृत 37 वर्षीय चालक तर्कशील सिंह व श्रद्धालु 70 वर्षीय हरदयाल सिंह पंजाब के हरजिलका थाना फाजिल्का निवासी बताए जा रहे हैं।
वहीं] घायलों में मधु पत्नी वेदप्रकाश निवासी गोथाल रोड जठिया मोहल्ला थाना फाजिल्का, कमलेश निवासी बादल कॉलोनी थाना फाजिल्का, सुंतरा देवी व कनिल निवासी जोधपुर कॉलोनी मुक्तासर पंजाब, राजकुमार डिंडा कॉलोनी थाना फाजिल्का, वीरपाल निवासी तिलकनगर गरजी मुक्तासर श्रेधाना, कोमल निवासी कॉलोनी थाना फाजिल्का, सुनीता रानी व कमलेश रानी निवासी तिलकनगर जिला मुक्तासर पंजाब एवं राजकुमार निवासी बादल कॉलोनी थाना फाजिल्का हैं।
थानाध्यक्ष बक्शा मनोज कुमार सिंह व लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने मय फोर्स मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार चल रहा है।