मुंतख़ब तर्जुमा कंज़ुल ईमान के नवीन संस्करण का हुआ विमोचन
![मुंतख़ब तर्जुमा कंज़ुल ईमान के नवीन संस्करण का हुआ विमोचन मुंतख़ब तर्जुमा कंज़ुल ईमान के नवीन संस्करण का हुआ विमोचन](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/13/532454-d1e84bb5-4df2-4f11-924e-33bc6d7d27eb.webp)
उलेमा मशाइख़ बोर्ड के अध्यक्ष अशरफ मियां रहे
बिलारी। नगर एम आई हाउस में संपन्न एक सादा समारोह में रमजान में पढ़ी जाने वाली तरावी की नमाज़ के बाद नमाजियों को सुनाने के लिए मरहूम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान एडवोकेट द्वारा संकलित की गई कुरान की मुख्य आयतों के तर्जुमा पर आधारित किताब "मुंतखब तर्जुमा कंजुल ईमान फी तर्जुमा तुल कुरान" के नवीन हिंदी उर्दू संस्करण का विमोचन मुख्य अतिथि उलेमा मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ मियां किछौछवी के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बिलारी नगर और आसपास के कई आलिमों समेत कई लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मोहम्मद अशरफ मियां कछौछवी ने कहा कि कुरान बहुत बड़ी किताब है और उसके तर्जुमा से खास बातों का खास तरीके से संकलित कर तरावी की नमाज के बाद लोगों को सुनाने के लिए एक छोटी किताब में बदलने मरहूम विधायक मोहम्मद इरफान का यह प्रयास सचमुच काबिले तारीफ़ है।इसमें लिखी बातों को सुनने के बाद सुनने वाला अगर थोड़ा बहुत भी अमल करेगा तो उसकी दुनिया और आखिरत संभल सकते हैं।
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक विधायक मोहम्मद फहीम इरफान में कहा कि उनके द्वारा अपने मरहूम वालिद की तरफ से संकलित की गई ये किताब प्रतिवर्ष नए सुधार के साथ छपवाकर इलाके भर की मस्जिदों में 15 वर्षों से पहुंचाई जा रही है। उन्होंने इस किताब को आगे भी इसी तरह प्रतिवर्ष हर मस्जिद तक रमजान से पहले पहुंचाने का ऐलान किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने आज आने वाली रात शबे बरात की फज़ीलत बताते हुए इस रात में अपने पिछले गुनाहों से तोबा और इबादत करने पर जोर दिया।अंत में फातिहा ख़्वानी कर मुल्को मिल्लत के लिए अमन की दुआ करने के बाद सबको तबर्रूक भी बांटा गया। कार्यक्रम में मोहम्मद उस्मान अज़हरी, मौलाना मुमताज सहसपुरी, हाफिज अब्दुल करीम बहादुरपुरी, आदि मौजूद रहे।
वारिस पाशा बिलारी