Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद वाराणसी से प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेन
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद वाराणसी से प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेन
BY Janta16 Feb 2025 1:29 AM GMT

X
Janta16 Feb 2025 1:29 AM GMT
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद वाराणसी के रेलवे स्टेशन पर रेलवे का प्रशासनिक अमला सतर्क दिखाई दिया। जीआरपी के साथ आरपीएफ के जवान पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिए। ट्रेन में होने वाली भीड़ के साथ प्लेटफार्म पर होने वाली भीड़ को पूरी तरह से नियंत्रित करने के साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए दो और स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है ताकि महाकुंभ में जाने के लिए रेलयात्रियों को दिक्कत न हो इसके साथ ही भीड़ जमा न हो।
स्टेशन पर होने वाले अनाउंसमेंट की स्थिति को चेक किया गया और किसी भी तरह की लापरवाही न होने के निर्देश दिए गए।बता दें कि प्रयागराज जाने और वहां से आने वालों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। पहले से स्पेशल ट्रेन चलाई गई है लेकिन जब घटना सामने आई तब विभागीय सतर्कता और भी ज्यादा दिखाई दी।
Next Story