Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

केजीएन स्टार को हरा कर रहमान नेगा ने जीता बालाजी क्रिकेट टूर्नामेंट।

केजीएन स्टार को हरा कर रहमान नेगा ने जीता बालाजी क्रिकेट टूर्नामेंट।
X


अचलगंज : गौरी त्रिभानपुर में चल रहे बालाजी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में केजीएन स्टार को 73 रनों से हरा कर रहमान नेगा सीरीज पर कब्जा किया। रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर रहमान नेगा ने बीस ओवर में 190 रन का लक्ष्य दिया।जिसका मुकाबला करने उतरी केजीएन स्टार मात्र 13.5 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई।फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए आकाश को मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब केजीएन स्टार 11 के बल्लेबाज अभिषेक को दिया गया।आयोजक मंडल द्वारा विजेता टीम रहमान नेगा को बीस हजार रुपये का नगद पुरुस्कार और ट्राफी दी गयी।जबकि उपविजेता को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।टूर्नामेंट के आयोजक प्रधान विनोद कुमार ने टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों का आभार व्यक्त किया।फाइनल मुकाबले में गोविंदा शुक्ला, राजू, सुधीर, देशराज, जितेंद्र यादव ,मनोज,कन्हैया लाल,अंकुश,दीपक और रजत मौजूद रहे।

Next Story
Share it