Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली: ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो रसूखदार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी...

चंदौली: ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो रसूखदार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी...
X


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां एसपी चंदौली आदित्य लांगहे के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 24 घंटे पूर्व ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो रसूखदार चोरों को सदर थाना प्रभारी राजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में नवीन मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह और पुलिस टीम ने खंडवारी देशी शराब की दुकान के समीप से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस आगे विधिक कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20 फरवरी 2025 को सदर थाना चंदौली पर बृजेश कुमार मौर्य निवासी बिसौरी चंदौली ने प्रार्थना पत्र देकर ट्रैक्टर चोरी होने की बात बताई। सदर थाना क्षेत्र में सरेराह घटी इस घटना के संज्ञान में आते ही एसपी चंदौली आदित्य लांगहे के निर्देशन में सदर क्षेत्राधिकारी राजेश राय के नेतृत्व और थाना प्रभारी राजेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में नवीन मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने रणनीति बनाकर मामले के खुलासे में जुट गए। घटना के अनावरण में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार 19 फरवरी को रात्रि 09.25 पर राज मैरिज लॉन के समीप से ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को खंडवारी देशी शराब के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी, रसूखदार चोरों की छोड़ने के लिए पड़ता रहा पुलिस पर दबाव...

बता दें कि ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद रसूखदारों का दबाव और उन्हें छोड़ने की पैमाईश करने वालों के फोन लगातार पुलिस टीम के फोन की घंटियों से घनघनाती रही। हालांकि जुर्म की रोकथाम में जुटी पुलिस टीम के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा और उन्होंने गिरफ्तार अभियुक्तों शुभम सिंह पुत्र रामप्रसाद सिंह उर्फ हाकिम सिंह निवासी हिनौती जनपद चंदौली और अखिलेश यादव उर्फ सोनू पुत्र झम्मन यादव निवासी दिया रामपुर सकलडीहा चंदौली के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई।

पुलिस सूत्रों की माने तो घटना के अनावरण की गुत्थी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के आधार पर खुली और रसूखदार चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने ट्रैक्टर चोरी में संलिप्तता का जुर्म स्वीकार किया है। अभियुक्त शुभम सिंह पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड था। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा ट्रैक्टर चोरी करने का प्लान नवीन मंडी के पास बनाया गया था। रात में सुनसान देखकर करीब 9- 10 बजे के बीच ट्रैक्टर बिना चाभी के सेल्फ से शार्ट कर स्टार्ट करके शुभम सिंह द्वारा अपने चालक अखिलेश यादव को सौंप दिया गया। अभियुक्त अखिलेश की माने तो शुभम सिंह द्वारा यह बताया गया कि ट्रैक्टर खंडवारी देशी शराब की दुकान के पास खड़ा कर देना, वहीं से ग्राहक को बेच दिया जाएगा। बता दें कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर ले जाते समय मंगलेश पेट्रोल पंप मथेला ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 300 रुपए का फ्यूल डलवाया गया, 100 रुपए नगद मिला। शुभम सिंह द्वारा चालक अखिलेश को फोन पे के माध्यम से 300 रुपए ट्रांसफर किए गए थे।

Next Story
Share it