Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इसौली विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं,मौके पर किया समाधान बल्दीराय को टाउन एरिया का दर्जा दिलाने की मांग

इसौली विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं,मौके पर किया समाधान बल्दीराय को टाउन एरिया का दर्जा दिलाने की मांग
X


सुल्तानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने क्षेत्रीय दौरे के दौरान जनता की समस्याएं सुनीं और कई मुद्दों का मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि लंबित समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के गजेहड़ी, कुड़वार, वरासिन, सरैया, वलीपुर, इब्राहीमपुर, रसूलपुर, सहजोरा, अलियाबाद, पारा बाजार, अरवल और सैनी बाजार समेत कई स्थानों पर पहुंचे और जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को जाना। जल, सड़क, बिजली सहित अन्य समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी बात रखी, जिस पर विधायक ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।बल्दीराय तहसील के नागरिकों ने विधायक से बल्दीराय को टाउन एरिया का दर्जा दिलाने की मांग रखी। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि वह लखनऊ जाकर विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे।विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि क्षेत्र में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से विकास कार्य किए जाएंगे और जनता को हो रही असुविधाओं का तत्काल समाधान किया जाएगा।इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता उमाकांत यादव, बल्दीराय ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव, इंजीनियर निहाल अहमद, साबिर अली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Next Story
Share it