Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गन्ने के साथ कृषक करें साफसली की खेती होगी आय दोगुना - गगन पांडेय

गन्ने के साथ कृषक करें साफसली की खेती होगी आय दोगुना - गगन पांडेय
X


जनता की आवाज/आशुतोष शुक्ल

बस्ती - बजाज चीनी मिल रुधौली अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र सेंटर करहली कुसौरा बहादुरपुर गौसपुर के गांव में बुवाई के साथ-साथ अधिक उत्पादन के प्रति कृषक को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने कहा कि गांव से लेकर खेत तक कृषकों को जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान जारी है चीनी मिल के द्वारा भेजा जा रहा प्रचार वाहन भी चीनी मिल से दी जा रही जा रही सुविधाओं की जानकारी कृषको को निरंतर जागरुक कर रही है सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे कृषकों से अपील किया किया है कि आप लोग अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई बुवाई करें हम आपके गांव-गांव से लेकर खेत खेत में बुवाई हो रहे प्लांट पर जाकर कृषको को जागरुक कर रहे हैं आप लोग अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें तथा ट्रेंच विधि को अधिक उत्पादन लेने के लिए इसी से बुवाई करें अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजाति 15023 14201 13235 0118 980 14 की बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में कीजिए आर्थिक रूप से कमजोर कृषक को जो पहली बार गन्ना बुवाई करना चाहते है चीनी मिल के द्वारा उसे बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा और तोल पर्ची आने पर गन्ना बीज का पैसा ले लिया जाएगा आप लोगों की आए दो गुना हो प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इस समय गन्ना बुवाई के साथ आप लोग साफसली की खेती कर सकते हैं इस समय धनिया पलक गोभी बैगन प्याज की खेती कर सकते हैं जिससे आपकी आय दोगुना हो ।

Next Story
Share it