Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कानपुर: पूरा शहर हुआ शिवमय...बोल-बम के जयकारों से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक के लिए उमड़ा जनसैलाब

कानपुर: पूरा शहर हुआ शिवमय...बोल-बम के जयकारों से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक के लिए उमड़ा जनसैलाब
X

महाशिवरात्रि के लिए मंगलवार रात से ही कानपुर शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा। बम-बम भोले की गूंज के साथ आधी रात के बाद भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। शिवालयों में भक्तों की कतारें रात 11 बजे से लग गई।

सुबह होते-होते ओम नमः शिवाय और बम-बम भोले के जयकारे हर तरफ सुनाई देने लगे। हर-हर महादेव के जयकारों और रुद्राष्टक के मधुर स्वरों से मंदिर गुंजायमान हो गए।परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में रात दस बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

रात 01:50 बजे मंगला आरती हुई। दो बजे भक्तों के लिए पट खोल दिए गए। इसके अलावा जाजमऊ के सिद्धनाथ मंदिर, मालरोड के खैरेश्वर मंदिर, पीरोड के बनखंडेश्वर, नवाबगंज के जागेश्वर सहित अन्य शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा की।

Next Story
Share it