Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद: अनुसूचित जाति के चार परिवारों ने घर पर लगाए पलायन के पोस्टर, पुलिस-प्रशासन ने गांव पहुंचकर की जांच

मुरादाबाद: अनुसूचित जाति के चार परिवारों ने घर पर लगाए पलायन के पोस्टर, पुलिस-प्रशासन ने गांव पहुंचकर की जांच
X

मूंढापांडे (मुरादाबाद) थाना क्षेत्र के वीरपुर वरियार उर्फ खरग में अनुसूचित जाति के चार परिवारों ने अपने घरों के बाहर पयालन के पोस्टर लगा दिए हैं। इन परिवारों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। अगर उन्हें जमीन वापस नहीं मिलेगी तो वह गांव से पालन कर जाएंगे। पयालन के पोस्टर लगाए जाने की जानकारी मिलने पर बृहस्पतिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों से बात की है।


मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर वरियार उर्फ खरग गांव निवासी ज्ञान सिंह, अंगद सिंह, सुरेश और किशोर के परिवार रहते हैं। गांव में चकबंदी चल रही है। किशोर की पत्नी राखी ने बताया कि सरकार की ओर से 30 साल पहले उनके ससुर गुलाब ने नाम पौने दो बीघा जमीन पट्टा मिला। 20 पहले उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया था।


ज्ञान सिंह किशोर, अगंन, सुरेश ने बताया कि चकबंदी चल रही है। इस दौरान उन्हें पता कि उनके नाम पट्टे की जमीन है। आरोप लगाया है कि उस पर नायब, कौसर, तालिब मुवस्सर ने इस जमीन पर कब्जा कर निर्माण करा दिया। इस बात को लेकर एक माह पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। इसकी शिकायत पुलिस और अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो बृहस्पतिवार को गांव से पलायन करने को मजबूर का बैनर लगा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर मूंढापांडे थाने की पुलिस गांव पहुंची और पीड़ित परिवारों से बात की की है।

हमारी पुस्तैनी जमीन है। हमने अपनी जमीन पर निर्माण कराया है। इसमें किसी का कोई पट्टे की भूमि नहीं है। कुछ लोगों ने चुनावी सरगर्मी के चलते इन परिवारों को बरगला कर निर्माण रुकवा दिया। उन्होंने यह मामला सिविल कोर्ट में दायर कर दिया।

नायब, तालिब

गांव के पास गाटा संख्या 214 बंजर भूमि में तालिब, नायब पक्ष की एक एकड़ भूमि का पट्टा है। इसमें दूसरे पक्ष के ज्ञान सिंह पक्ष के पट्टे की भूमि है। जिसमें कुछ भूमि बेच दी है। गांव में चकबंदी चल रही है। पैमाइश होने पर सही जानकारी सामने आएगी।

इरफान अली, ग्राम प्रधान

शिकायत मिलने पर निर्माण रुकवा दिया गया है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। गांव में पलायन जैसी कोई बात नहीं है।

-कुमार रण विजय सिंह, एसपी सिटी

Next Story
Share it