Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'शराब पीकर पीटता था...मैंने तीन बार मरने से बचाया', मानव शर्मा के सुसाइड के बाद सामने आईं पत्‍नी न‍िक‍िता

शराब पीकर पीटता था...मैंने तीन बार मरने से बचाया, मानव शर्मा के सुसाइड के बाद सामने आईं पत्‍नी न‍िक‍िता
X

आगरा। डिफेंस कॉलोनी में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के र‍ि‍क्रूटमेंट मैनेजर ने शादी के एक वर्ष बाद ही पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर अपनी जान दे दी। इंजीनियर ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दी है। सुसाइड करने से पहले उन्‍होंने रोते हुए 6.57 मिनट का एक वीडियो भी बनाया है।

अब मानव शर्मा की पत्‍नी न‍िक‍िता का भी बयान सामने आया है।

पत्नी निकिता ने ये बताया

मानव के आरोपों के बाद निकिता का बयान भी सामने आया है, जो इस कहानी को दूसरा मोड़ देता है. निकिता ने कहा, ' शादी से पहले मेरा एक पास्ट था, लेकिन शादी के बाद मैं आगे बढ़ गई थी. लेकिन मानव को ये बात हमेशा परेशान करती थी. ऐसे में वह शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता था.' निकिता का कहना है कि मानव इससे पहले भी 2 बार अपनी जान देने की कोशिश कर चुका है. मगर उसने ही मानव को हर बार बचाया. निकिता ने ये भी बताया कि उसने सारी बातों की जानकारी अपने सास-ससुर को दी थी. मगर उन्होंने कहा कि वह पति-पत्नी के बीच नहीं आएंगे. निकिता के मुताबिक, वह ही मानव को मुंबई से वापस आगरा लेकर आई.

निकिता ने ये भी बताया कि जिस दिन मानव ने ये कदम उठाया, उसी दिन भी उसने मानव के पिता और उसकी बहन को इसके बारे में जानकारी दी थी. उन्हें बताया था कि मानव ऐसा कुछ कर सकता है. बता दें कि निकिता ने इस मामले को लेकर व्हाट्सएप चैट भी दिखाई हैं. निकिता का कहना है कि जिस दिन मानव का शव घर आया गया, उस दिन भी वह ससुराल में ही रही. मगर जब वह वापस ससुराल गई तो मानव के परिवार वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. उससे कहा गया कि उसने उनका बेटा खा लिया. निकिता का कहना है कि इस मामले में एक बार उसकी भी बात सुनी जाए.

कौन सच बोल रहा कौन झूठ

मानव शर्मा सच बोल रहा था या निकिता इसका फैसला अभी जांच के बाद ही हो पाएगा. मानव का आखिरी वीडियो और निकिता का बयान दोनों ही दिमाग को झकझोर देने वाले हैं. पुलिस जांच, वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट, और गवाहों के बयान से ही पता चलेगा कि इस दुखद अंत के पीछे असली वजह क्या थी. तब तक यह कहानी सवालों का एक ऐसा जाल बुन रही है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है.

Next Story
Share it