Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लव अफेयर में रोड़ा बन रहे प्रेमिका के पिता को प्रेमी ने साथी संग मिल मार डाला

लव अफेयर में रोड़ा बन रहे प्रेमिका के पिता को प्रेमी ने साथी संग मिल मार डाला
X

बाराबंकी में लव अफेयर में रोड़ा बन रहे प्रेमिका के पिता को प्रेमी ने साथी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया। हकीकत सामने आई तो पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस ने दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने शुक्रवार को प्रेस-कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया।

मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के मुर्तजीपुर गांव का है। गांव निवासी किसान कृष्णानंद उर्फ रामू (35) का लहूलुहान शव 24 फरवरी को खेत में पड़ा मिला था। 22 फरवरी को कृष्णानंद व उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिस पर कृष्णानन्द के साले का पुत्र कृष्णानंद की पत्नी व छोटी बेटी को लेकर चला गया था। पिता की तहरीर पर इन्हीं पर केस दर्ज किया गया।

गर्दन पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी

जांच में पता लगा कि मृतक की पुत्री का प्रेम-प्रसंग पड़ोस के ही प्रिंस वर्मा (19)से चल रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था। छह महीने पहले इसे लेकर कृष्णानंद ने प्रिंस व उसके परिजनों से गाली गलौज की थी। इसी से प्रिंस ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग व मोबाइल लोकेशन में सबूत सामने आते ही प्रिंस को दबोच लिया।

एएसपी के अनुसार कृष्णानंद शराब का आदी था। 23 जनवरी को प्रिंस ने कृष्णानंद को शराब पीने के बहाने बुलाया। शाम को कोटवासड़क के ढाबे पर खाना खाया। वापस जाते समय गांव के बाहर प्रिंस वर्मा ने कृष्णानंद उर्फ रामू वर्मा के सिर पर लोहे के पाइप से तथा गर्दन पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसे बाद गांव के ही अपने 17 साल के दोस्त के साथ शव को खेत में फेंक दिया।

मोबाइल ने दिया सुराग...जुड़ गई कड़ियां

हत्या के बाद मृतक का मोबाइल उसके घर पर मिला। पुत्री ने बताया कि 23 फरवरी की शाम प्रिंस ने ही मोबाइल फोन दिया था। पूछने पर गुमराह करने के लिए बताया गया कि वह अत्याधिक नशे में है, इसलिए मोबाइल ले आया। पुलिस ने जांच में यहीं से प्रिंस की इंट्री की।

Next Story
Share it