Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बदतमीजी करते ट्रैफिक इंस्पेक्टर... पांच महिला पुलिसकर्मियों ने लगाए अभद्रता के आरोप, एसपी ने बनाई जांच कमेठी

बदतमीजी करते ट्रैफिक इंस्पेक्टर... पांच महिला पुलिसकर्मियों ने लगाए अभद्रता के आरोप, एसपी ने बनाई जांच कमेठी
X

रामपुर। : जिले की पांच महिला पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी उन्होंने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर दी है।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर पांच महिला पुलिस कर्मियों ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि इंस्पेक्टर बिना वजह बदतमीजी करते हैं।

एसपी ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है, जिसमें शाहबाद की क्षेत्राधिकार हर्षिता और महिला थाने की प्रभारी रजनी द्विवेदी को शामिल किया गया है। जांच टीम ने एसपी के निर्देश पर जांच शुरू करते हुए शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर लिए हैं।

मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। अगर आरोप सही साबित होते हैं तो इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उन पर लगाए आरोपों को गलत बताया है।

Next Story
Share it