Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर कोच बस-ट्रक की भीषण टक्कर, चार की मौत; धार्मिक तीर्थ से लौट रहे थे श्रद्धालु

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर कोच बस-ट्रक की भीषण टक्कर, चार की मौत; धार्मिक तीर्थ से लौट रहे थे श्रद्धालु
X

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे 27 किलोमीटर पर शनिवार सुबह 5:30 बजे भीषण हादसा हो गया। वाराणसी और महाकुंभ से श्रद्धालुओं को जयपुर लेकर जा रही तेज रफ्तार स्लीपर कोच आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

इस भीषण हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि 25 लोग इस हादसे में घायल हो गए। बस में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर हादसे की तरफ लोग दौड़े। पुलिस और यूपीडा की टीम ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को फतेहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर कोच बस-ट्रक की भीषण टक्कर, चार की मौत; धार्मिक तीर्थ से लौट रहे थे श्रद्धालु

घटना शनिवार सुबह 5::0 बजे फतेहाबाद क्षेत्र में 27 किलोमीटर पर हुई। आगरा, मथुरा, राजस्थान, मुंबई, गुजरात और गुरुग्राम, भदोही के 60 से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ और वाराणसी गए थे। स्लीपर कोच श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही थी। उसे आगरा होते हुए जयपुर जाना था। चालक को झपकी आने से स्लीपर कोच आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। अधिकांश श्रद्धालु नींंद में थे।

जोरदार धमाका होने से श्रद्धालुओं में दहशत और चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। बस में फंसे श्रद्धालुओ को बाहर निकाला। चार श्रद्धालुओं की मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने स्लीपर कोच में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों के नाम

दीपक वर्मा पुत्र निवासी किशोरपुरा की पुलिया लोहामंडी आगरा

गोविंद लाल निवासी महावीर नगर जोधपुर

रमेश सिंह निवासी गजानंद कालोनी जोधपुर

बबलू निवासी चुनार मिर्जापुर

अब तक पहचाने गए घायलों के नाम

1- सोनिया शर्मा पुत्री लालचंद निवासी मुंबई

2- नीलू शर्मा पत्नी लाल चंद निवासी मुंबई

3- चिराग पुत्र प्रकाश निवासी राजकोट

4-अपूर्व गुप्ता पुत्र मुकुल गुप्ता निवासी गुरुगाम

5-गर्विता पत्नी दुर्गेश शर्मा निवासी रामबाग आगरा

6-कमलेश पत्नी मेघ सिंह निवासी राजकोट गुजरात

7- देवीदास पुत्र मंगल सिंह निवासी मुंबई

8- कोमल देवी पत्नी देवीदास निवासी मुंबई

9- तुलसी भाई पुत्र दीपचंद निवासी भावनगर गुजरात

10-शिल्पा बेन पत्नी तुलसी भाई निवासी भाव नगर

11-रविंद्र पुत्र ध्यान सिंह निवासी गोवर्धन मथुरा

12- दीपक पुत्र ध्यान सिंह निवासी गोवर्धन मथुरा

13-हीरा पत्नी दीपक निवासी गोवर्धन मथुरा

14-विमला पत्नी हरेश निवासी राजकोट गुजरात

15-रियाज अहमद पुत्र अली अहमद निवासी भदोही

16-रामभजन पुत्र सत्य नारायण निवासी अछनेरा आगरा

17- मनीषा पत्नी कमलेश निवासी राजकोट गुजरात

Next Story
Share it