Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रेमिका की हत्या कर सिर मुंडवाया, फिर किया गंगा स्नान, रोंगटे खड़े कर देगा मामला; बैग में मिली थी लाश

प्रेमिका की हत्या कर सिर मुंडवाया, फिर किया गंगा स्नान, रोंगटे खड़े कर देगा मामला; बैग में मिली थी लाश
X

जाैनपुर : नगर कोतवाली के वाजिदपुर तिराहे के पास झील की झाड़ियों में सूटकेश में महिला के शव मिलने के बाद 24 घंटे के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। मृतक की शिनाख्त करते हुए आरोपी को जौनपुर जंक्शन से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

पुलिस की जांच में पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसमें हत्या के बाद प्रेमी अपने घर वाराणसी चला गया। जहां उसने गंगा घाट पर सिर मुंडवाकर गंगा में स्नान करके तीन दिन घर रहा, इसके बाद कहीं भागने की फिराक में था।

एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने शनिवार को कोतवाली में जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मूडादेव टिहरी निवासी अन्यया साहनी (23) पुत्री जय कुमार निषाद का अपने गांव के ही युवक विशाल साहनी (22) से साल 2019 से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

परिजनों में मचा कोहराम

इस दौरान घर वालों के दबाव में अन्यया की शादी कही हो गई थी। यहां तमाम कारण के बाद वह पति का घर छोड़कर अपने मायके में आकर रहने लगी। इस दौरान उसका अपने प्रेमी से प्रेम-प्रसंग जारी हो गया। फिर पिछले कुछ समय से महिला जौनपुर शहर के किसी माॅल में काम करने लगी थी।

विशाल बीते 24 फरवरी को अन्यया के मछलीशहर पड़ाव स्थित किराए के घर पर पहुंच गया। यहां बीते 25 फरवरी की सुबह दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अन्यया ने पहले विशाल को पल्टे से मारा, फिर उसी पल्टे से प्रेमी ने अन्यया को मार दिया। मारपीट में अनन्या बेहोश हो गई।

इसके बाद पुलिस की डर से अपने को बचाने के लिए विशाल ने अन्यया के पैर व सिर को रस्सी से बांधकर को एक सूटकेस में भर दिया। इसके बाद अपनी पीठ पर लादकर ई-रिक्शा तक पहुंचाया। फिर कमला हॉस्पिटल के सामने सुबह 10.34 बजे फेंककर चला गया।

घटना के बाद वह वाराणसी जहां उसने पहले सिर मुड़ाया, फिर गंगा स्नान कर अपने घर चला गया। घटना के तीन दिन बाद जब लोगों ने देखा तब इसकी जानकारी हुई। वह बीते 28 फरवरी को जौनपुर जंक्शन से रात में ट्रेन पकड़कर केरल भागने की फिराक था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मिथिलेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it