Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उ०प्र बार काउंसिल में मजबूत करेंगे पश्चिम का प्रतिनिधित्व : राजेंद्र सिंह राणा महामंत्री बार एसोसिएशन मेरठ

उ०प्र बार काउंसिल में मजबूत करेंगे पश्चिम का प्रतिनिधित्व : राजेंद्र सिंह राणा महामंत्री बार एसोसिएशन मेरठ
X


(सुघर सिंह सैफई)

मेरठ । बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महामंत्री तथा पश्चिम उ०प्र हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के संयोजक राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में पश्चिम का प्रतिनिधित्व कमजोर है। इसे मजबूत करने के लिए पश्चिम के सभी 22 जनपदों के अधिवक्ताओं को एकजुट करके कम से कम तीन सदस्यों को जिताकर काउंसिल में भेजने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ई-फाइलिंग के लिए अलग से विशेष भवन बनवाने का प्रयास किया जाएगा तथा इसकी जटिलताओं को खत्म करके स्थानीय अधिवक्ताओं को भी ई-फाइलिंग का हकदार बनाया जाएगा। शनिवार को दैनिक जागरण संवाददाता से उन्होंने विशेष बात की। इस दौरान कहा कि गाजियाबाद प्रकरण के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति के प्रति अधिवक्ताओं का विश्वास कम हुआ है। इसे फिर से मजबूत करने के लिए सभी बार के बीच सामंजस्य बनाया जाएगा। हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सभी रास्तों का सहारा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कचहरी में पार्किंग की समस्या का नगर निगम के सहयोग से तथा सुरक्षा की समस्या का पुलिस प्रशासन के सहयोग से. समाधान कराया जाएगा।

65 वर्ष से ज्यादा आयु वाले अधिवक्ताओं को पेंशन दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मदद हो सके। अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग को भी पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। राजेंद्र सिंह राणा के महामंत्री बनाये जाने पर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह व भारतीय खाद्य निगम उत्तर प्रदेश व क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य डॉ संजय शुक्ला ने अभिनेता अनुज राणा ने बधाई दी है।

👉 ऐतिहासिक मतों से जीतकर महामंत्री बने राजेंद्र सिंह राणा

मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री पद पर जीते राजेंद्र सिंह राणा ने इतिहास रचा है वह 1534 वोट पाकर 612 वोट से जीते है यह जीत ऐतिहासिक है। मेरठ में जब से बार एसोशिएशन के चुनाव शुरू हुए है यह पहली बार हुआ है जब महामंत्री 612 वोट से जीता हो।

Next Story
Share it