Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > रायबरेली: कार ने मारी ऐसी टक्कर हवा में उड़ गए बाइक सवार और ई रिक्शा से टकराए
रायबरेली: कार ने मारी ऐसी टक्कर हवा में उड़ गए बाइक सवार और ई रिक्शा से टकराए
BY Janta3 March 2025 1:33 PM GMT

X
Janta3 March 2025 1:33 PM GMT
रायबरेली:
रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. ताजा घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली की है. एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे बाइकसवारों को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी खौफनाक थी कि बाइक पर बैठे सवार हवा में उड़कर पास से गुजर रहे ई-रिक्शा से टकरा जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल रायबरेली के सीसीटीवी फुटेज में एक कार आती दिख रही है. कार फूलों से सजी हुई है. कार की रफ्तार इतनी तेज होती है कि सामने से आ रहे बाइक सवारों को वह उड़ाती हुई आगे बढ़ जाती है.
इस टक्कर से बाइक पर सवार दो युवक हवा में कई फीट उछलते हुए दूर जा गिरते हैं. इसमें से एक युवक वीडियो में उठकर चलता दिखता है, लेकिन दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो जाता है.
Next Story