संभल के दीपा सराय पुलिस चौकी का निर्माण शुरू; भूमिपूजन हुआ, एएसपी ने मुस्लिम बच्ची इनाया ने रखवाई नींव

संभल। नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में अस्थाई चौकी के पास स्थाई पुलिस चौकी भवन निर्माण का कार्य शुरू हो गया। मंगलवार को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद एक मुस्लिम बच्ची ने पुलिस चौकी का शिलान्यास करते हुए नींव रखी। कार्यक्रम के दौरान सभी को मिठाई बांटी गई। ऐसे में काफी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय में अस्थाई पुलिस चौकी स्थित थी, जिसका संचालन एक लोहे के खोखे में किया जा रहा था। ऐसे पुलिस की ओर से वहां पर पुलिस चौकी भवन के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी अनुमति मिलने के बाद वहां निर्माण कार्य को शुरू कराया गया। इन्हीं प्रयास के दौरान अस्थाई चौकी के पास लगे ट्रांसफार्मरों को बिजली विभाग की ओर से कुछ दिन पहले हटवा दिया गया था, जबकि सोमवार को नींव खोदाई का काम कराया गया।
मंगलवार की सुबह को एसी श्रीश्चंद व सीओ असमोली कुलदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह दीपा सराय अस्थाई पुलिस चौकी पहुंचे। जहां पुलिस चौकी का शिलान्यास किया गया। पंडित वैभव शुक्ला व श्रीराम मंदिर के पुजारी शंकर लाल ने विधि विधान से एएसपी, सीओ असमोली व थाना प्रभारी निरीक्षक से विधि विधान से पूजा अर्चना कराई।
उसके बाद जो हुआ उसे देखकर सभी लोग चौक गए। क्योंकि पूजा अर्चना के बाद एएसपी ने शिलान्यास करते हुए एक मुस्लिम बच्ची इनाया से नींव भरवाई, जिससे यहां पर आपसी सौहार्द व प्रेम की मिसाल दिखाई दे रही थी।
नींव भरने के एएसपी ने बच्ची को एक मिठाई का डिब्बा व दक्षिणा स्वरूप धनराशि भेंट की गई। वहीं बच्ची भी इस आयोजन में शामिल होकर काफी उत्साहित दिख रही थी। बाद में वहां पर मौजूद सभी लोगों को शिलान्यास कार्यक्रम की मिठाई बांटी गई। एएसपी ने बताया कि इस पुलिस चौकी का निर्माण होने से लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत होगी तो दूसरी ओर अपराधियों पर भी पैनी निगाह रखी जा सकेगी।
इनाया ने पुलिस चौकी निर्माण को बताया एक अच्छा कार्य
पुलिस चौकी शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बच्ची इनाया ने बताया कि उन्हें यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा। क्योंकि यह एक अच्छा कार्य हो रहा है। मैंने पहली वार ऐसे किसी कार्य में हिस्सा लिया है। उसने बताया कि उनके पिता का नाम मोहम्मद वासिल हैं और वह एक व्यापारी है। इसके साथ ही कहा कि वह नखासा स्थित अल नूर पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा हैं और उनकी इच्छा डीएम बनने की है।
पास में बैठे बुजुर्ग ने की सराहना, एएसपी ने दिया मिठाई का डिब्बा
पुलिस चौकी शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वहां पास में मोहल्ला दीपा सराय निवासी बुजुर्ग तैयब बैठे हुए थे। उन्होंने पुलिस चौकी के निर्माण को एक अच्छा कार्य बताते हुए पुलिस की प्रशंसा की। इस पर पुलिस की ओर से एएसपी श्रीश्चंद ने उन्हें मिठाई का डिब्बा भेंट दिया।
सांसद आवास से करीब सवा सौ मीटर दूर है निर्माणाधीन पुलिस चौकी
दीपा सराय चौक में बनाई जा रही पुलिस चौकी सांसद जिया उर्रहमान बर्क के आवास से करीब सवा सौ मीटर दूरी पर स्थित है। जबकि कुछ ही दूरी पर शारिक साठा, आतंकी आसिफ तथा पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद उसमान और विदेशी हथियारों की तस्करी के मामले में जेल गए गुलाम का घर भी है।