Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ओवरस्पीड वाहनों को चिन्हित करने के लिए कैमरे लगवाने का मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश

ओवरस्पीड वाहनों को चिन्हित करने के लिए कैमरे लगवाने का मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश
X


जनता की आवाज/आशुतोष शुक्ल

बस्ती - मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने आयुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए परियोजना निदेशक एनएचआई को निर्देशित किया कि ओवरस्पीड वाहनों को चिन्हित करने के लिए कैमरे लगवाये जाय। इसके साथ ही हाईवे पर मर्ज होने वाले रास्तों के समीप निर्धारित गति सीमा के चिन्हॉकन बोर्ड तत्काल लगाये जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बस्ती, हर्रैया राजमार्ग पर सड़को में जम्पिंग है, जिसे ठीक कराया जाय। दुर्घटना होने की स्थिति पर गैस कटर की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही फुटहिया व बड़ेवन पर हाईमास्क लाईट ठीक करा दिया जाय।

उन्होने परियोजना निदेशक एनएचआई को निर्देश दिया कि राजमार्गो के चौराहो पर नियमानुसार स्टाप लाईन, जेब्रा क्रासिंग तथा लेन मार्किंग स्थापित कराया जाय। इसके साथ ही स्थापित टोल प्लाजाओं से गुजरने वाले ओवर लोड वाहनों की सूची तैयार कर कार्यवाही करें। उन्होने परिवहन विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सप्ताह में दो बार पेट्रोलिंग अवश्य करें व सड़को पर खड़े बेतरतीब वाहनों पर कठोर कार्यवाही की जाय।

पुलिस उप महा निरीक्षक दिनेश कुमार पी. ने समिति के सदस्यों से कहा कि ओवरस्पीड करने वाले वाहन के वाहन स्वामियों पर कार्यवाही की जाय। एक ही स्थान पर बार-बार दुर्घटना होने पर उसके कारण को ज्ञात किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि रांग साइड ड्राईविंग करने, हाईवे पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाय। इसके साथ ही वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप जैसी पट्टिया लगवाया जाय। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 18 साल से कम आयु के बच्चों द्वारा वाहन का संचालन ना किया जाय और ना ही वाहन लेकर स्कूल आयें, इसके लिए उनके अभिभावक से वार्ता की जाय।

बैठक में जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, संतकबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सत्यजीत गुप्ता, आरटीओ रविकान्त शुक्ला, एआरटीओ पंकज कुमार, सिद्धार्थनगर सुरेश कुमार एवं संतकबीर नगर प्रियम्बदा सिंह, एआरएम रोडवेज आयुष भटनागर, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य प्रमोद ओझा सभी सीओ, टैक्सी यूनियन के देवेन्द्र सिंह तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Next Story
Share it